scorecardresearch
 

IPL 2025: कोहली को लेकर ऐसा क्या कह गए संजय मांजरेकर? सोशल मीडिया पर करने लगे ट्रेंड

भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2025 के शीर्ष बल्लेबाजों की सूची जारी की है. इसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल नहीं किया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई फैंस निराशा जता रहे हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली.
विराट कोहली.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का रोमांच अब अपने पूरे चरम पर है. सभी टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण भी अब साफ दिखने लगे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2025 के शीर्ष बल्लेबाजों की सूची जारी की है. इसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल नहीं किया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई फैंस निराशा जता रहे हैं.

मांजरेकर की सूची में किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

मांजरेकर ने अपनी लिस्ट में निकोलस पूरन (377 रन, स्ट्राइक रेट 204.89), प्रियांश आर्य (254 रन, स्ट्राइक रेट 201.58), श्रेयस अय्यर (263 रन, स्ट्राइक रेट 185.21), सूर्यकुमार यादव (373 रन, स्ट्राइक रेट 167), जोस बटलर (356 रन, स्ट्राइक रेट 165.58), मिचेल मार्श (344 रन, स्ट्राइक रेट 161), ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और केएल राहुल को शामिल किया है.

कोहली का कैसा रहा है प्रदर्शन?

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अब तक 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 144.11 रहा है. उन्होंने इस सीजन में पांच अर्धशतक जड़े हैं, और RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी इन पारियों की बदौलत RCB ने 9 में से 6 मैच जीते हैं और वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. 

Advertisement

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फैंस ने मांजरेकर की सूची पर नाराजगी जताई है. कई लोगों का मानना है कि कोहली की निरंतरता और टीम के लिए उनका योगदान उन्हें इस सूची में स्थान दिलाने के लिए पर्याप्त है. कुछ फैंस ने यह भी कहा कि केवल स्ट्राइक रेट के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करना उचित नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि क्या मांजरेकर को कोहली का आंकड़ा नहीं दिखता है क्या. कैसे वो अपनी लिस्ट में कोहली को शामिल नहीं कर सकते हैं. आलम ये हुआ कि संजय मांजरेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement