India Vs Zimbabwe 2nd ODI Match पहले मैच की तरह ही दूसरे वनडे में भी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. हरारे में खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे 161 के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर-दीपक-सिराज को भी विकेट मिला. भारत को सीरीज़ पर 2-0 की बढ़त बनाने के लिए 162 रन बनाने हैं.
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. 162 रनों के टारगेट को भारत ने 25.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल और शिखर धवन ने 33-33 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है. हालांकि उसे पांचवां झटका जरूर लगा है. दीपक हुड्डा को सिकंदर रजा ने बोल्ड किया. हुड्डा ने तीन चौके की मदद से 25 रन बनाए. भारत का स्कोर 23.3 ओवर के बाद पांच विकेट पर 153 रन है. संजू सैमसन 36 और अक्षर पटेल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. शुभमन गिल 33 रन बनाकर पवेलियन चल दिए हैं. गिल को ल्यूक जोंगवे ने ब्रैड इवांस के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 33 रनों की पारी में 6 चौके लगाए. फिलहाल दीपक हुड्डा और संजू सैमसन क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर- 98/4.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और महज छह रन बनाकर चलते बने हैं. ईशान किशन को ल्यूक जोंगवे ने बोल्ड कर दिया. भारत का स्कोर 12.4 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 87 रन है. शुभमन गिल 28 और दीपक हुड्डा तीन रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय टीम का स्कोर 7.4 ओवर के बाद दो विकेट पर 57 रन है. शुभमन गिल 11 और ईशान किशन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हुए. धवन को तनाका चिवंगा ने इनोसेंट काया के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने अपनी पारी में चार चौके लगाए.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान केएल राहुल विक्टर न्याउची की गेंद पर LBW आउट हो गए हैं. केएल राहुल ने सिर्फ एक रनों का योगदान दिया. फिलहाल शिखर धवन 12 और शुभन गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 3.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर- 21/1.
टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग के सामने जिम्बाब्वे एक बार फिर फेल नज़र आई. पूरी टीम सिर्फ 161 पर ऑलआउट हो गई और 40 ओवर भी नहीं खेल पाई. भारत की तरफ से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और बाकी सभी गेंदबाजों को भी एक-एक विकेट मिला.
दीपक हुड्डा ने जिम्बाब्वे को छठा झटका दिया है, बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे शॉन विलियम्स 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शिखर धवन ने बाउंड्री पर उनका आसान-सा कैच लपका. इसी के साथ जिम्बाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 105 रन हो गया है.
जिम्बाब्वे की टीम जब एक पार्टनरशिप बनाने में सफल हुई तभी कुलदीप यादव ने एक बड़ा झटका दिया है. सिकंदर रज़ा (16) को कुलदीप यादव ने चलता किया और 41 रनों की पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इसी के साथ जिम्बाब्वे की आधी टीम आउट हो गई है. जिम्बाब्वे का स्कोर 72 रन पर 5 विकेट हो गया है.
जिम्बाब्वे की टीम को लगातार झटके लग रहे हैं और एक बार फिर वह कमज़ोर साबित नज़र आ रही है. प्रसिध कृष्णा ने 13वें ओवर में वीज़ली माधवेरे को आउट किया, वह सिर्फ 2 ही रन बना पाए. इसी के साथ जिम्बाब्वे का स्कोर 34 रन पर 4 विकेट हो गया है.
#2ndODI | After 18 overs, 🇿🇼 are 61/4
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 20, 2022
(Williams 19*, Raza 11*)#ZIMvIND | #KajariaODISeries | #VisitZimbabwe pic.twitter.com/LyjWfG8AJK
पहले वनडे की तरह दूसरे मैच में भी जिम्बाब्वे की हालत खराब होती दिख रही है. इस मैच में टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में जिम्बाब्वे को दो झटके दिए हैं. 12वें ओवर की पहली और आखिरी बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने विकेट लिया. उन्होंने इनोसेंट काइया (16) और रेगीज़ चकाब्वा (2) को चलता किया. इसी के साथ जिम्बाब्वे का स्कोर 29 के स्कोर पर 3 विकेट हो गया है.
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया है. मोहम्मद सिराज ने काइतानो को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया. टी. काइतानो 32 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रन बना पाए. जिम्बाब्वे का स्कोर 8.4 ओवर में 20/1 हो गया है.
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
जिम्बाब्वे:इनोसेंट काइया, टी. काइतानो, वीज़ली माधवेरे, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेगीज़ चकाब्वा,रेयान बर्ल, ल्यूक जॉग्वे, ब्रैड इवेन्स, विक्टर न्यूकी, तनाका चिवांगा
A look at our Playing XI 👇
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
One change for #TeamIndia. Shardul Thakur comes in place of Deepak Chahar.
Live - https://t.co/6G5iy3rRFu #ZIMvIND pic.twitter.com/JAmJ6HxmGu
दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और पिछले मैच के हीरो साबित हुए दीपक चाहर को बाहर किया है. दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री हुई है. भारत इस सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रहा है.