scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Zim 2nd ODI LIVE Score: दूसरे वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 अगस्त 2022, 6:31 PM IST

भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट से मात दे दी है. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 161 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने 25.4 ओवर्स में ही पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया.

India Vs Zimbabwe 2nd ODI Match India Vs Zimbabwe 2nd ODI Match

हाइलाइट्स

  • भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच
  • टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता मुकाबला
  • सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 की अजेय बढ़त
  • संजू सैमसन ने खेली 43 रनों की नाबाद पारी

पहले मैच की तरह ही दूसरे वनडे में भी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. हरारे में खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे 161 के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर-दीपक-सिराज को भी विकेट मिला. भारत को सीरीज़ पर 2-0 की बढ़त बनाने के लिए 162 रन बनाने हैं. 

6:29 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की पांच विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. 162 रनों के टारगेट को भारत ने 25.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल और शिखर धवन ने 33-33 रनों का योगदान दिया.

6:16 PM (3 वर्ष पहले)

भारत जीत के करीब

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है. हालांकि उसे पांचवां झटका जरूर लगा है. दीपक हुड्डा को सिकंदर रजा ने बोल्ड किया. हुड्डा ने तीन चौके की मदद से 25 रन बनाए. भारत का स्कोर 23.3 ओवर के बाद पांच विकेट पर 153 रन है. संजू सैमसन 36 और अक्षर पटेल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

शुभमन गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. शुभमन गिल 33 रन बनाकर पवेलियन चल दिए हैं. गिल को ल्यूक जोंगवे ने ब्रैड इवांस के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 33 रनों की पारी में 6 चौके लगाए. फिलहाल दीपक हुड्डा और संजू सैमसन क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर- 98/4.

Advertisement
5:27 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और महज छह रन बनाकर चलते बने हैं. ईशान किशन को ल्यूक जोंगवे ने बोल्ड कर दिया. भारत का स्कोर 12.4 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 87 रन है. शुभमन गिल 28 और दीपक हुड्डा तीन रन बनाकर नाबाद हैं.

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

धवन हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर 7.4 ओवर के बाद दो विकेट पर 57 रन है. शुभमन गिल 11 और ईशान किशन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हुए. धवन को तनाका चिवंगा ने इनोसेंट काया के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने अपनी पारी में चार चौके लगाए.

4:39 PM (3 वर्ष पहले)

केेएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान केएल राहुल विक्टर न्याउची की गेंद पर LBW आउट हो गए हैं. केएल राहुल ने सिर्फ एक रनों का योगदान दिया. फिलहाल शिखर धवन 12 और शुभन गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 3.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर- 21/1.

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

161 पर ऑलआउट हुआ जिम्बाब्वे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग के सामने जिम्बाब्वे एक बार फिर फेल नज़र आई. पूरी टीम सिर्फ 161 पर ऑलआउट हो गई और 40 ओवर भी नहीं खेल पाई. भारत की तरफ से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और बाकी सभी गेंदबाजों को भी एक-एक विकेट मिला. 

2:57 PM (3 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा को भी मिला विकेट

Posted by :- Mohit Grover

दीपक हुड्डा ने जिम्बाब्वे को छठा झटका दिया है, बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे शॉन विलियम्स 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शिखर धवन ने बाउंड्री पर उनका आसान-सा कैच लपका. इसी के साथ जिम्बाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 105 रन हो गया है.

Advertisement
2:30 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे की आधी टीम आउट

Posted by :- Mohit Grover

जिम्बाब्वे की टीम जब एक पार्टनरशिप बनाने में सफल हुई तभी कुलदीप यादव ने एक बड़ा झटका दिया है. सिकंदर रज़ा (16) को कुलदीप यादव ने चलता किया और 41 रनों की पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इसी के साथ जिम्बाब्वे की आधी टीम आउट हो गई है. जिम्बाब्वे का स्कोर 72 रन पर 5 विकेट हो गया है.

1:48 PM (3 वर्ष पहले)

जिम्बाब्वे को चौथा झटका भी लगा

Posted by :- Mohit Grover

जिम्बाब्वे की टीम को लगातार झटके लग रहे हैं और एक बार फिर वह कमज़ोर साबित नज़र आ रही है. प्रसिध कृष्णा ने 13वें ओवर में वीज़ली माधवेरे को आउट किया, वह सिर्फ 2 ही रन बना पाए. इसी के साथ जिम्बाब्वे का स्कोर 34 रन पर 4 विकेट हो गया है. 

1:45 PM (3 वर्ष पहले)

शार्दुल ने एक ओवर में झटके दो विकेट

Posted by :- Mohit Grover

पहले वनडे की तरह दूसरे मैच में भी जिम्बाब्वे की हालत खराब होती दिख रही है. इस मैच में टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में जिम्बाब्वे को दो झटके दिए हैं. 12वें ओवर की पहली और आखिरी बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने विकेट लिया. उन्होंने इनोसेंट काइया (16) और रेगीज़ चकाब्वा (2) को चलता किया. इसी के साथ जिम्बाब्वे का स्कोर 29 के स्कोर पर 3 विकेट हो गया है.

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया है. मोहम्मद सिराज ने काइतानो को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया. टी. काइतानो 32 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रन बना पाए. जिम्बाब्वे का स्कोर 8.4 ओवर में 20/1 हो गया है. 

12:51 PM (3 वर्ष पहले)

लाइव क्रिकेट स्कोर देखें

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:20 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है

Posted by :- Mohit Grover

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे:इनोसेंट काइया, टी. काइतानो, वीज़ली माधवेरे, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेगीज़ चकाब्वा,रेयान बर्ल, ल्यूक जॉग्वे, ब्रैड इवेन्स, विक्टर न्यूकी, तनाका चिवांगा

12:19 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने टॉस जीता, जिम्बाब्वे की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और पिछले मैच के हीरो साबित हुए दीपक चाहर को बाहर किया है. दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री हुई है. भारत इस सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रहा है. 

Advertisement
Advertisement