scorecardresearch
 

IND Vs WI Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-इंडीज टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के कड़े दौरे से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने हाथ आजमाएगी. पहला टेस्ट राजकोट में गुरुवार से खेला जाएगा. पृथ्वी शॉ को टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिला है.

Advertisement
X
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

एशिया कप-2018 में आराम करने के बाद मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली एक बार फिर भारत की कप्तानी करने को तैयार हैं. भारत को वेस्टइंडीज के साथ अपने घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. दोनों टीमें सीरीज के पहले मैच में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

इस सीरीज को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के तौर पर ही देखा जा रहा है. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है. वह लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरेंगे. मंयक अग्रवाल अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए हैं.

मैच से जुड़ी जानकारी -

IND-WI के बीच पहला टेस्ट कब से खेला जाएगा?

यह मैच गुरुवार (4 अक्टूबर) से खेला जाएगा.

Advertisement

IND-WI के बीच पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?

यह मैच राजकोट के SCA स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND-WI के बीच पहला टेस्ट किस समय शुरू होगा?

यह मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. टॉस 9:00 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल IND-WI के बीच पहले टेस्ट का प्रसारण करेगा?

मैच की कमेंट्री Star Sports नेटवर्क पर होगी.

IND-WI के बीच पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

प्लेइंग इलेवन -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), कीरोन पॉवेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, रोस्टन चेस, सुनील अंबरीश, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), कीमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमन लुइस, शेनॉन गैब्रिएल

Advertisement
Advertisement