श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट टीम से सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे समेत ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. टीम मैनेजमेंट ने हालांकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए दरवाजे बंद नहीं किए हैं, लेकिन युवा बेंच स्ट्रेंथ की मजबूती देखकर दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में फिर से जगह बनाना काफी मुश्किल माना जा रहा है.
अब तक टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 बल्लेबाज के तौर पर चेतेश्वर पुजारा जिम्मेदारी निभा रहे थे, अब श्रीलंका के खिलाफ यह जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट किसी युवा खिलाड़ी को सौंप सकता है. इसको लेकर कई नाम चर्चा में हैं. वहीं, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की वकालत की है. गावस्कर का मानना है कि टीम मैनेजमेंट को अपने बेस्ट बल्लेबाज को नंबर 3 पर तवज्जो देनी चाहिए.
क्या विराट आएंगे नंबर 3 पर?
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नंबर 3 पर मात्र 6 पारियां खेली हैं और उन्होंने इस बैटिंग पोजिशन पर मात्र 97 रन बनाए हैं, ऐसे में विराट का नंबर 4 छोड़कर नंबर 3 पर खेलना लगभग मुश्किल है. विराट कोहली इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं ऐसे में वह खुद अपने बल्लेबाजी क्रम से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.
टीम मैनेजमेंट इसको लेकर किसी भी दुविधा में नजर नहीं आ रहा है. गावस्कर के सुझावों के उलट कप्तान और कोच किसी युवा खिलाड़ी पर ही भरोसा जता सकते हैं. इस पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी के मुताबिक शुभमन गिल का नाम आगे है. हालांकि देवांग गांधी ने शुभमन गिल को ही नंबर 3 का दावेदार बताया है, लेकिन टीम मैनेजमेंटअय्यर और विहारी को नदरअंदाज नहीं करना चाहता है.
श्रेयस अय्यर
कानपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खेलने का मौका नहीं मिला है. वह लगातार टीम इंडिया के साथ यात्रा करते रहे हैं और हाल ही में टी-20 और वनडे में उनका प्रदर्शन टीम में उनकी जगह को और मजबूती से रख रहा है. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी की थी. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उन्होंने कानपुर में शानदार शतक जड़ा था.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए नंबर 3 पर अय्यर के साथ जाने में कोई जोखिम भी नजर नहीं आता है. श्रेयस अय्यर लंबे समय से मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. इस सीरीज में हालिया फॉर्म और सभी बातों को ध्यान में रखकर अय्यर इस जिम्मेदारी के लिए एक बेहतर विकल्प दिखाई दे रहे हैं.
हनुमा विहारी
दक्षिण अफ्रीका और विदेशी धरती पर टीम इंडिया के लिए कई साहस भरी पारी खेलने वाले हनुमा विहारी को कई क्रिकेट एक्सपर्ट नंबर 3 पर एक बेहतरीन विकल्प मान रहे हैं. विहारी का टेंपरामेंट उनको टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है. विदेशी कंडीशन पर विहारी ने अपनी कुछ पारियों से तारीफें हासिल की थीं. विहारी ने सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करना में अहम भूमिका निभाई थी, जोहानिसबर्ग टेस्ट में भी विहारी ने दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 250 के पार पहुचाया था.
पूर्व कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म और पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत की जगह तय है ऐसे में टीम इंडिया को नंबर 6 पर एक बेहतरीन विकल्प की भी जरूरत है, हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के लिए 13 में से 9 टेस्ट मुकाबले नंबर 6 पर ही खेले हैं. विहारी ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 14 पारियों में 551 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं. टीम मैनेजमेंट के लिए इस पोजीशन पर छेड़खानी करना भी थोड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है.
शुभमन गिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल भी इस रेस में शामिल हैं. टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने भी इशारा किया है कि गिल नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी कर सकते हैं. इस मुकाबले के बाद मयंक चोटिल होकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे. गिल 3 महीने बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं. मयंक अग्रवाल के मुंबई टेस्ट में शतक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में हाफ सेंचुरी स्कोर कर ओपनिंग में अपना दावा ठोक चुके हैं.
टीम मैनेजमेंट नंबर 3 पर लंबे समय बाद वापसी कर रहे गिल को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहेगा. गिल एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन पर बतौर औपनर या निचले क्रम में ही दांव लगाना पसंद करेगा. रोहित के साथ पारी की शुरुआत को लेकर भी असमंजस बना हुआ है.
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह एक तौर पर परिवर्तनकाल है, पुजारा, रहाणे, ईशांत, साहा समेत कई खिलाड़ियों की जगह युवाओं पर दांव लगाना टीम इंडिया के लिए भविष्य की तरफ कदम बढ़ाने जैसा है. ऐसे में टीम इंडिया श्रीलंका के टेस्ट सीरीज से ही अपनी अगली विदेश यात्रा की रूपरेखा तैयार करने में जुट जाएगी. अगले विदेशी दौरे से पहले टीम परफेक्ट बैलेंस की ओर नजर रखेगी.
इस वक्त रेस में श्रेयस अय्यर सबसे आगे चल रहे हैं. अय्यर को हालिया फॉर्म और घरेलू क्रिकेट में टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी के अनुभव का फायदा दिखता हुआ नजर आ रहा है.