भारतीय टीम (Getty) IND Vs NZ 3rd T20 Score: मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 234 रन बनाए. टीम के लिए शुभमन गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली. गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 बॉल पर 44 और हार्दिक पंड्या ने 17 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली.
कीवी टीम के सामने जीत के लिए 235 रनों का टारगेट था, लेकिन मेहमान टीम 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर ही ढेर हो गई. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 21 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 234 रन बनाए. शुभमन गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली. 235 रनों के टारगेट के जवाब में मेहमान न्यूजीलैंड टीम 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर ही ढेर हो गई और यह मैच भारतीय टीम ने 168 रनों से जीत लिया.
As comprehensive as it gets 💪
— ICC (@ICC) February 1, 2023
India clinch the series 2-1 against New Zealand after a dominant display in Ahmedabad! #INDvNZ | 📝: Scorecard: https://t.co/CR0CCRQdoZ pic.twitter.com/naNCNERIpN
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रनों पर लगातार छठा और सातवां झटका दिया. तेज गेंदबाज शिवम मावी ने कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर को कैच आउट कराया. इसके बाद ईश सोढ़ी भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.
भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह कमजोर नजर आई. कीवी टीम ने 7 रन पर ही शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए. कप्तान हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए. पंड्या ने फिन एलेन और ग्लेन फिलिप्स को शिकार बनाया. जबकि अर्शदीप ने डेवॉन कॉन्वे और मार्क चैपमैन को पवेलियन भेजा.
ICYMI - WHAT. A. CATCH 🔥🔥#TeamIndia vice-captain @surya_14kumar takes a stunner to get Finn Allen 👏#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/WvKQK8V67b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 234 रन बनाए. टीम के लिए शुभमन गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली. कीवी टीम के सामने जीत के लिए 235 रनों का टारगेट है.
Stat Alert 🚨- Shubman Gill now has the highest individual score by an Indian in T20Is 💪👏#TeamIndia pic.twitter.com/8cNZdcPIpF
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने 54 बॉल पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी लगाई. गिल का यह छठा टी20 इंटरनेशनल मैच है, जिसमें उनकी यह बेस्ट पारी है. इससे पहले उनकी बेस्ट पारी 46 रनों की थी.
भारतीय टीम ने 125 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. सूर्यकुमार यादव 13 बॉल पर 24 रन बनाकर कैच आउट हुए. उनकी जगह कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए.
भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने 35 बॉल पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी लगाई. गिल का यह छठा टी20 इंटरनेशनल मैच है, जिसमें उनकी यह बेस्ट पारी है. इससे पहले उनकी बेस्ट पारी 46 रनों की थी.
Maiden T20I FIFTY for @ShubmanGill 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Live - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/TO0cpkEUA3
शुभमन गिल की आतिशी पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 10 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. नए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी उनका साथ दे रहे हैं. गिल इस समय 46 रन बनाकर फिफ्टी के करीब हैं. भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर में 102/2.
भारतीय टीम को 87 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. राहुल त्रिपाठी 22 बॉल पर 44 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. स्पिनर ईश सोढ़ी की बॉल पर छक्का लगाने के चक्कर में त्रिपाठी बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी की आतिशी पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पावरप्ले में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी की. भारतीय टीम का स्कोर 7 ओवर में 69/1.
That's a fine 50-run partnership between @ShubmanGill & @tripathirahul52 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Live - https://t.co/cBSCfiMLOa #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/kXlSsaRVFH
भारतीय टीम को पारी के दूसरे ओवर में 7 रन पर पहला झटका लगा. ईशान किशन 3 बॉल पर एक रन बनाकर LBW आउट हुए. उन्हें स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने अपना शिकार बनाया. ईशान की जगह राहुल त्रिपाठी बैटिंग के लिए क्रीज पर आए.
भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है. जबकि न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू टी20 मैच खेल रहे तेज गेंदबाज बेंजामिन लिस्टर ने पहला ओवर किया.
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर और ब्लेयर टिकनेर.
#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the series decider match.
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/BbOibgv0kG
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस निर्णायक मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है. स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर कर उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिया गया.
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.