भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मुकाबले के तीसरे दिन (17 फरवरी) ओपनर यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए और उन्हें बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा. यशस्वी भारत की दूसरी पारी में 44वें ओवर की समाप्ति के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए.
यशस्वी ने जड़ा तीसरा टेस्ट शतक
यशस्वी जायसवाल ने रिटायर्ड हर्ट होने से 133 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक रहा. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि यशस्वी जायसवाल क्यों रिटायर्ड हर्ट हुए? क्या वह खेल के चौथे दिन (18 फरवरी) दोबारा बैटिंग के लिए मैदान में आ सकते हैं?
End of a magnificent day with the bat & ball! 🙌#TeamIndia reach 196/2, with a lead of 322 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/y30QqTGtk4— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
देखा जाए यशस्वी जायसवाल शतक बनाने तक तो शानदार अंदाज में खेले, लेकिन उसके बाद उन्हें परेशानी होने लगी. 42वें ओवर की समाप्ति के बाद तो यशस्वी मैदान पर लेट गए. यशस्वी को पीठ और बाएं पैर में तकलीफ महसूस हो रही थी. ऐसे में भारतीय टीम के फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने यशस्वी के मदद की.
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के शतक से अंग्रेजों के उड़े होश, राजकोट टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत
फिजियो से उपचार के बाद यशस्वी दोबारा बैटिंग करने लगे थे. लेकिन जब यशस्वी 104 रनों के स्कोर पर आए तो उनकी परेशानी कुछ ज्यादा बढ़ गई. ऐसे में उन्होंने 44वें ओवर की समाप्ति के बाद मैदान छोड़कर बाहर जाने में ही भलाई समझी. यशस्वी जब पवेलियन लौट रहे थे तो साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम भी यशस्वी की बैटिंग से प्रभावित दिखे और उन्होंने तालियां बजाकर इस युवा बल्लेबाज की सराहना की.
क्या दोबारा बैटिंग करने आएंगे यशस्वी?
यशस्वी जायसवाल रिटायर्ड हर्ट नियम के अनुसार चौथे दिन बैटिंग के लिए दोबारा मैदान में आ सकते हैं. रिटायर्ड हर्ट के बारे में मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियमों में यह स्पष्ट जानकारी दी गई है. हालांकि वह चौथे दिन कम से कम एक विकेट के गिरने या किसी बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद ही बैटिंग करने आ पाएंगे.
एमसीसी के 25.4.2 नियम के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अपरिहार्य कारण की वजह से रिटायर होकर मैदान से बाहर जाता है. तो वह बाद में बैटिंग करने के लिए अंदर आ सकता है. यदि बल्लेबाज बैटिंग के लिए दोबारा नहीं आ पाता है, तो उसे 'रिटायर्ड नॉट आउट' माना जाएगा.
मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन (17 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना लिए. शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव तीन रन पर नाबाद लौटे. भारत की कुल लीड 322 रनों की हो चुकी है और उसके 8 विकेट शेष हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम बेन डकेट के 153 रनों की शानदार पारी के बावजूद 319 रन ही बना सकी.