India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के शुरुआती दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला है. जायसवाल ने भारत की पहली पारी में शानदार शतक लगाया.
यशस्वी ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक
यशस्वी ने अपना शतक बैजबॉल स्टाइल में पूरा किया. पारी के 49वें ओवर में टॉम हार्टले की गेंद को छक्के के लिए भेजकर 151 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक रहा. यशस्वी के टेस्ट करियर का पहला शतक पिछले साल जुलाई में आया था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू पर 171 रनों की पारी खेली थी.
That moment when @ybj_19 got to his second Test 💯
Watch 👇👇#INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Er7QFxmu4s— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
अपना शानदार शतकीय पारी के दौरान यशस्वी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. यशस्वी ऐसे चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 23 साल से कम उम्र में घर और बाहर दोनों ही जगह टेस्ट मैचों में शतक लगाया. इससे पहले रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे. यशस्वी ने 22 साल और 36 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है.
पहले दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
23 से कम उम्र में घर और बाहर टेस्ट शतक (भारतीय खिलाड़ी)
रवि शास्त्री
सचिन तेंदुलकर
विनोद कांबली
यशस्वी जयसवाल
रोहित-गिल ने किया निराश
पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत सधी रही और कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. ऐसा लग रहा था कि रोहित (14) बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह डेब्यूटेंट स्पिनर शोएब बशीर की जाल में फंस गए. भारत को पहले सेशन में दूसरा झटका शुभमन गिल (34) के रूप में लगा, जो जेम्स एंडरसन का शिकार बने. शुभमन गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल ने 90 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.