भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 106 रनों से हरा दिया. वाइजैग (विशाखापत्तनम) खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम 399 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 292 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टेस्ट सीरीज का मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
क्राउली को आउट देने से नाराज हैं स्टोक्स
वाइजैग टेस्ट में हार के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का दर्द छलक पड़ा. स्टोक्स ने हार के बाद तकनीक पर भी सवाल उठा दिए. स्टोक्स ने कहा कि जैक क्राउली को DRS की तकनीक में गलती के कारण एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा. क्राउली दूसरी पारी में 73 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए.
क्राउली को मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के डीआरएस लेने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया. कुलदीप की गेंद मिडिल स्टंप के सामने टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप की ओर टर्न कर रही थी. डीआरएस में गेंद लेग स्टम्प से टकराते दिखी, लेकिन स्टोक्स इससे सहमत नहीं दिखे.
स्टोक्स ने कहा, 'खेल में तकनीक का इस्तेमाल स्पष्ट रूप से मौजूद है. हर किसी को इसके कारणों की समझ है कि यह कभी भी सौ प्रतिशत नहीं हो सकता है. इसलिए हमारे पास अंपायर्स कॉल है. मुझे लगता है कि इस मौके पर तकनीक ने गलत परिणाम दिया. यह मेरी निजी राय है. मैं अगर, मगर और शायद से भरे खेल में, यह नहीं कहूंगा कि यह हमारी हार का कारण था. मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि मेरी निजी राय यह है कि इस अवसर पर तकनीक गलत हो गई है.'
अब उस फैसले को पलटा नहीं जा सकता: स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, 'आप वास्तव में उन चीजों के साथ बहुत कुछ नहीं कर सकते जो बीत चुकी हैं और चली गई हैं. एक निर्णय लिया जा चुका है, और आप वास्तव में उस निर्णय को पलट नहीं सकते जो लिया जा चुका है.' उन्होंने कहा कि टीम के कुछ खिलाड़ी बीमार हैं. यह पता चला है कि सोमवार को बल्लेबाजी करने वाले बेन फॉक्स, ऑली पोप और टॉम हार्टले पूरी तरह से फिट नहीं थे.
स्टोक्स ने आगे कहा, 'कुछ खिलाड़ी आज सुबह उठने के बाद से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. जब सभी में एक जैसे लक्षण हों तो आप समझ जाते हैं कि कुछ घटित हो रहा है. हमारे खिलाड़ी शायद वायरस से संक्रमित हैं. यह हालांकि परिणाम या किसी भी चीज के लिए कोई बहाना नहीं है.'
जो रूट को लेकर दिया ये अपडेट
स्टोक्स ने कहा कि सोमवार को बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले जो रूट अपनी दाहिनी छोटी उंगली की चोट को लेकर काफी बेहतर महसूस कर रहे थे. रूट रविवार को आखिरी दो सत्र में मैदान पर नहीं उतरे थे इंग्लैंड की टीम अबु धाबी में अपने अभ्यास शिविर के लिए उड़ान भरेगी और राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए 12 या 13 फरवरी को भारत लौटेगी. तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होगा.
इंग्लैंड स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर , जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.
भारत- इंग्लैंड सीरीज के बाकी मैचों का शेड्यूल
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला