scorecardresearch
 

Ind Vs Aus: रद्द हुए मैच में शेफाली-जेमिमा का धमाका, मौसम ने बिगाड़ा खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेला गया पहला टी-20 रद्द हो गया है. खराब मौसम की वजह से मैच में रुकावट से पहले टीम इंडिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी की गई.

Advertisement
X
Ind Vs Aus
Ind Vs Aus
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 रद्द
  • खराब मौसम बना मैच में बाधा

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का पहला टी-20 मैच खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया था, जिसके बाद भारत ने तूफानी शुरुआत की थी. मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों में एक-एक प्वाइंट बांट दिया गया. 

भारत की ओर से स्मृति मंदाना और शेफाली वर्मा ने धुआंधार शुरुआत की, शेफाली ने अपनी पारी में 18 रन बनाए और सभी रन सिर्फ छक्कों से ही आए. मैच खत्म होने तक टीम इंडिया 15.2 ओवर में 131 रन बना चुकी थी और चार विकेट गिर चुके थे. 

टीम इंडिया की तरफ से जेमिमा ने सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए, मैच रुक जाने के कारण वह अपनी फिफ्टी से चूक गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बार कोई कमाल नहीं कर सकीं और 12 ही रन बना पाईं.

मौसम खराब होने की वजह से पहले भारत की पारी को यहां पर ही रोक दिया गया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पांच ओवर में कुछ टारगेट देने की बात सामने आई थी. लेकिन बाद में मौसम बिगड़ता गया और फिर मैच ही रद्द कर दिया गया. भारत की तरफ से इस मैच में रेणुका सिंह, यस्तिका भाटिया ने डेब्यू किया था. 

भारत के इस दौरे पर अब सिर्फ दो टी-20 मैच और बचे हैं, अभी तक ऑस्ट्रेलिया पूरे दौरे के 7 प्वाइंट और भारत के 5 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया का अब अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. 


 

 

Advertisement
Advertisement