टीम इंडिया के लिए राजकोट वनडे किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से गंवाने के बाद विराट ब्रिगेड के सामने वापसी करने की बड़ी चुनौती है. शुक्रवार को यह बेहद अहम मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
राजकोट में कोहली के सामने हालांकि सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाजी क्रम है. इस बार भी रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है.
मुंबई में कोहली को चौथे नंबर पर आना पड़ा था. कोहली के इस नंबर पर आने की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी. कहा गया था कि कोहली को नंबर-3 पर ही खेलना चाहिए. राजकोट में मुमकिन है कि कोहली अपने पुराने स्थान पर खेलें.
नंबर-4 पर केएल राहुल को लाया जा सकता है. राहुल का खेलना इसलिए भी तय है, क्योंकि ऋषभ पंत के चोटिल होने से उन्हें बतौर विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर खिलाया जाएगा.
ऋषभ पंत के दूसरे वनडे से बाहर हो जाने के बाद मनीष पांडे को मौका मिला है. दूसरी तरफ बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा अपना स्थान बरकरार रख पाएंगे.
राजकोट की पिच में ऐसा कुछ नहीं है कि तीन स्पिनरों को खिलाया जाए. ऐसे में कुलदीप यादव ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है.
तेज गेंदबाजी की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह, मो. शमी और नवदीप सैनी की तिकड़ी राजकोट में दिखेगी.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह