बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने नागपुर टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केएल राहुल ने यहां प्लेइंग-11 को लेकर बात की और साथ ही भारतीय टीम किस तरह कंगारुओं का सामना करने जा रही है उसके बारे में विस्तार से बताया.
उप-कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हमने एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में हर तरह से तैयारी की है, हम स्पिन खेलने के लिए भी तैयार हैं. यह हमारे लिए एक बेहद जरूरी सीरीज है और इसे जीतना जरूरी है, क्योंकि हमारी नज़र वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिकी है.
क्या नहीं खेलेंगे शुभमन गिल?
पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या होगी, इस पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुभमन गिल की जगह अभी तय नहीं हुई है, यह एक मुश्किल फैसला है. बता दें कि शुभमन गिल लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि उन्हें यहां मौका मिल सकता है.
शुभमन गिल को लेकर यह भी कयास लग रहे थे कि अगर उन्हें खिलाया जाता है तो वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है, जिसपर केएल ने कहा कि अगर टीम उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए कहती है, तो वह उसके लिए तैयार हैं.
क्लिक करें: कोलकाता, गाबा और पर्थ... 36 ऑलआउट याद दिलाने से पहले ये पारियां देख ले ऑस्ट्रेलिया
तीन स्पिनर्स के साथ खेलेगी टीम इंडिया!
केएल राहुल ने नागपुर टेस्ट में कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि हम तीन स्पिनर्स के साथ भी उतर सकते हैं, लेकिन अभी प्लेइंग-11 पर फैसला नहीं हुआ है. क्योंकि मैच के दिन पिच के हिसाब से काफी चीज़ें तय की जानी हैं, यहां सिर्फ स्पिनर ही नहीं बल्कि रिवर्स स्विंग का भी अहम रोल रहेगा.
टीम इंडिया के उप-कप्तान ने साफ किया कि अगर जरूरत पड़ती है तब हम बड़े शॉट और आक्रामक क्रिकेट भी खेलेंगे, हमारा माइंडसेट पूरी तरह से क्लियर है. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है, इसका पहला मैच नागपुर में खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद