Markram and Shamsi's middle-over spells became turning point: टीम इंडिया को मौजूदा टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा का मानना है कि वर्षाबाधित दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की 5 विकेट से जीत में स्पिनर तबरेज शम्सी और एडेन मार्करम के बीच के ओवर निर्णायक साबित हुए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवरों में 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे, जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 15 ओवरों में 152 रनों का लक्ष्य मिला, जो उसने 13.5 ओवरों में हासिल कर लिया.
नवोदित बल्लेबाज तिलक ने मैच के बाद कहा, ‘पहली पारी में विकेट धीमा था. नई गेंद सीम ले रही थी और हमने अनुमान नहीं लगाया था कि मार्करम और शम्सी की गेंदबाजी के दौरान विकेट ऐसा होगा. शम्सी और मार्करम के ओवरों के कारण हम 200 रन तक नहीं पहुंच सके.’
भारत की गेंदबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि पावरप्ले में काफी रन दिए गए, लेकिन उन्होंने कहा कि गीली आउटफील्ड और ओस के कारण भारतीय गेंदबाजों को मुश्किलें आईं.
PROTEAS TAKE THE ADVANTAGE 🇿🇦
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 12, 2023
A rampant start to the chase from Reeza Hendricks(49) & Matthew Breetzke(16) steered the Proteas to victory 🔥🏏
What a blockbuster as SA go 1-0 up in the series 🍿#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/oYSL3YsZ5r
उन्होंने कहा, ‘हमने पावरप्ले में फालतू रन दिए. उसके बाद वापसी की, लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण गेंद पर पकड़ नहीं बन रही थी. हम गेंदबाजी में अब बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे.’