भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच रद्द हो गया. घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रद्द कर दिया गया. भारतीय टीम की जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद में बड़ी संख्या में दर्शक इकाना स्टेडियम पहुंचे थे और दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की आस लगाए बैठे थे.
हालांकि, कोहरा इतना घना था कि अंपायरों ने छह बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला किया कि मैच के लिए हालात अनुकूल नहीं हैं. मुकाबला रद्द किए जाने तक दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में ही मौजूद थीं, क्योंकि तब तक तापमान भी काफी गिर चुका था. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ जब कोहरे की वजह से कोई मैच रद्द किया गया?
जानें कब-कब कोहरे के चलते रद्द हुआ मैच
इससे पहले भी ऐसा एक वाकया 1998 में फैसलाबाद में देखने को मिला था, जब पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच को कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था. सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान फैसलाबाद में दोनों टीमों का स्वागत घने कोहरे ने किया था. दृश्यता इतनी कम हो गई थी कि दूसरे दिन के बाद अगली सुबह अधिकांश खिलाड़ी मैदान तक नहीं पहुंचे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20I Highlights: लखनऊ में घने कोहरे के चलते मैच रद्द, भारत-अफ्रीका के बीच नहीं हो सका चौथा टी20
चौथे दिन अंपायरों ने अंततः मैच को पूरी तरह रद्द करने का फैसला किया. हालांकि, कई कमेंटेटर्स का मानना था कि यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया, क्योंकि दिन के बाद के हिस्से में हालात में सुधार देखा गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी दिसंबर महीने में फैसलाबाद जैसे शहर में टेस्ट मैच आयोजित करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जो सर्दियों के दौरान लगातार कोहरे के लिए जाना जाता है. कुछ वैसा ही जैसा दिसंबर में लखनऊ में मैच कराने को लेकर बीसीसीआई को आलोचना झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: एक महीने में दूसरी बार इंजर्ड हुए शुभमन गिल, प्लेइंग 11 से OUT... वर्ल्ड कप से पहले भारत को झटका
इस निराशा के बावजूद जिम्बाब्वे के लिए यह नतीजा सकारात्मक रहा, क्योंकि मैच रद्द होने के साथ ही उसने अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. यह उनकी 15 असफल कोशिशों के बाद मिली ऐतिहासिक सफलता थी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऐसे मौसम में T20? कोहरे के चलते टॉस में हुई देरी तो BCCI पर भड़के फैन्स
19 दिसंबर को अहमदाबाद में मैच
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर यानी शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में अहमदाबाद में होने वाला मैच सीरीज जीत के लिहाज से जहां टीम इंडिया के लिए अहम होगा. वहीं मेहमान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.