scorecardresearch
 

India Women vs England Women: 'हम जबरदस्ती मैच खेले', इंग्लैंड से हारने पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का खुलासा

मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कुल 132 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया और 13 ओवर में एक विकेट गंवाकर 134 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. मैच हारने के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मैदान पूरी तरह से गीला था...

Advertisement
X
Harmanpreet Kaur (Twitter)
Harmanpreet Kaur (Twitter)

India Women vs England Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. टीम ने यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गंवा दिया है. सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस तरह सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में भारत की खराब बैटिंग और बॉलिंग के साथ बेहद खराब फील्डिंग भी देखी गई. कई कैच छोड़े और रन-बाउंड्री पर भी अंकुश नहीं लगा सके. मैच के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

'ऐसा लगा जैसे हम जबरदस्ती मैच खेल रहे'

हरमनप्रीत ने कहा कि यह मैच खेलने के लिए हालात 100 प्रतिशत नहीं लग रहे थे. मैदान पूरा गीला था और खिलाड़ियों के चोटिल होने की भी पूरी संभावना थी. फिर भी हमने मैच खेला. ऐसा लग रहा था जैसे हम जबरदस्ती मैच खेल रहे हैं. हरमन ने बताया कि टीम की एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गई थी. मैच में भारतीय टीम एक गेंदबाजी की कमी की साथ खेली.

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'हम मैच में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके. मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे हम जबरदस्ती मैच खेल रहे हैं, क्योंकि मैच खेलने के लिए हालात 100 प्रतिशत सही नहीं थे.'

Advertisement

'यहां 100 प्रतिशत खेलने लायक स्थिति नहीं थी'

भारतीय कप्तान हरमन ने कहा, 'मैं खुश हूं कि लड़कियों ने अच्छा एफर्ट लगाया, जबकि मैच में चोटिल होने की पूरी संभावना थी. आपको भी ऐसी ही टीम और साथियों की जरूरत होती है, जो किसी भी स्थिति में खेल सकें. यहां 100 प्रतिशत खेलने लायक स्थिति नहीं थी.'

उन्होंने कहा, 'मैदान काफी ज्यादा गीला था और यहां चोटिल होने की संभावना भी ज्यादा थी. हमारा एक फील्डर चोटिल भी हुआ और हम एक गेंदबाज के बगैर मैच खेले. मुझे उम्मीद है कि हम शानदार वापसी करेंगे.'

इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट से मैच जीता

बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. शुरुआत तो ठीकठाक ही मिली, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने काम खराब कर दिया. एक समय भारतीय टीम के 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 55 रन थे. मगर यहां से विकेट गिरना शुरू हुए, तो भारतीय टीम संभल ही नहीं सकी और कुल 132 रन ही बनाए. स्पिनर साराह ग्लेन ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए

133 रनों के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया. ओपनर सोफिया डंकली ने 44 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली. इसके बदौलत इंग्लैंड टीम ने 13 ओवर में एक विकेट गंवाकर 134 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. साराह ग्‍लेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement