scorecardresearch
 

Danish Kaneria on T20 World Cup 2024: महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेकर बरस पड़े पाकिस्तानी दिग्गज दानिश कनेरिया! भारतीय वर्ल्ड कप टीम को लेकर कही दो टूक

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 से 29 जून तक खेला जाएगा. इसको लेकर BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस पर पाकिस्तान टीम के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने दिनेश कार्तिक को नहीं चुने जाने का सपोर्ट किया है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी. (File Photo)
महेंद्र सिंह धोनी. (File Photo)

Danish Kaneria on T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार जून में होगा. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 से 29 जून तक खेला जाएगा. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (30 अप्रैल) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस पर पाकिस्तान टीम के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

वर्ल्ड कप की इस भारतीय टीम में कई चौंकाने वाले नामों को शामिल किया गया है, साथ ही कुछ चौंकाने वालों नामों को बाहर भी किया है. शामिल करने वालों में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं, जिनकी IPL में खराब फॉर्म चल रही है.

कार्तिक की वकालत करने वालों पर गुस्सा

जबकि बाहर करने वालों में केएल राहुल हैं. इसी बीच 38 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बात भी चल रही है. उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिली है. कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की है, जिस पर कनेरिया ने जवाब दिया है.

कनेरिया ने सेलेक्शन कमेटी को सही बताया और महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेकर कार्तिक की वकालत करने वालों पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने दो टूक बात करते हुए कहा कि ऐसे तो IPL में धोनी भी शानदार फॉर्म में हैं, तो क्या उन्हें टीम में लेना चाहिए.

Advertisement

धोनी को रिटायरमेंट से वापसी कराएंगे क्या?

कनेरिया ने कहा, 'एक और खिलाड़ी हैं, दिनेश कार्तिक जिनकी बात लोग कर रहे हैं कि उन्हें टीम का हिस्सा क्यों नहीं बनाया है? देखिए अगर आपको पीछे जाना है, तो जा सकते हैं और उन्हें ले सकते हैं. डीके ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और जमकर रन बनाए हैं.'

पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने कहा, 'इस तरह तो एमएस धोनी भी हैं. क्या उसको रिटायरमेंट से बाहर (वापसी) करके टीम में ले सकते हैं. देखिए संजू सैमसन देश का भविष्य हैं. ईशान किशन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement