IND Vs BAN CT 2025 Match, Predicted Playing XI: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. यह मुकाबला 20 फरवरी (गुरुवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं नजमुल हुसैन शान्तो के कंधों पर बांग्लादेशी टीम की कमान रहेगी.
ऐसा हो सकता है कॉम्बिनेशन, वरुण को मिलेगा मौका?
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें हैं. वैसे इस बात की ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 2 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और 1 विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है. ये कॉम्बिनेशन दुबई की पिच पर सटीक बैठता है.
विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव की जगह बनती दिख रही है. ऐसे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बाहर बैठना पड़ेगा. चक्रवर्ती को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में अपना वनडे डेब्यू करने का मौका था. चक्रवर्ती ने सिर्फ 1 वनडे मुकाबला खेला है, वहीं कुलदीप के पास अपार अनुभव है. भले ही वरुण ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे में उनकी परीक्षा होनी बाकी है. टीम मैनेजमेंट इस बड़े मुकाबले में कुलदीप को बाहर रखने और वरुण को शामिल करने का जोखिम नहीं उठा सकता.
ऋषभ पंत को फिर लगेगी निराशा हाथ!
वरुण चक्रवर्ती के अलावा वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और ऋषभ पंत को भी इस मुकाबले से बाहर रहना पड़ सकता है. हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अर्शदीप सिंह को उनपर तवज्जो दी जा सकती है. अर्शदीप गेंदबाजी अटैक में विविधता लाते हैं क्योंकि वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वहीं केएल राहुल के होते पंत की प्लेइंग-11 में जगह मुश्किल है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर साफ कर चुके हैं कि केएल राहुल ही फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था.. मगर तीनों मैचों में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को ही मौका दिया गया और पंत बेंच पर ही बैठे रहे. अब पूरे चैम्पियंस ट्रॉफी में भी पंत को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है. पंत ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 7 अगस्त 2024 को खेला था. यह मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला गया था.
मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जेकर अली, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान.