राजस्थान रॉयल्स (RR) की खोज बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इतिहास रच दिया. वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके लगाए. आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है.वह पुरुष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने.
वैभव सूर्यवंशी को उनके रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने वैभव से फोन पर बातचीत भी की. वह वैभव की पारी देख गदगद हैं. वैभव को राज्य सरकार 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी देगी. मुख्यमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी है.
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024… pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025
बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, अफगानिस्तान के राशिद खान और करीम जनत जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा . पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 37 गेंदों में शतक बनाया था.
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जमाया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था.
Sanskaar 🙏💗 pic.twitter.com/gybySEUQDO
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2025
वैभव सूर्यवंशी को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था. वैभव का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. 5 साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे. वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली.