scorecardresearch
 

Big Bash League: छत पर लगकर पिच के पास ही गिर गई बॉल, फिर भी हुआ सिक्स Video

मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान दो मौके ऐसे आए जब गेंद रूफ पर जा टकराई और बल्लेबाज को छह रन मिले. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि पहले मैदान के अंदर छत से टकराने के बाद गेंद डेड करार दी जाती थी, लेकिन अब नियमों में बदलाव के बाद छह रन मिलतेे हैं.

Advertisement
X
जो क्लार्क
जो क्लार्क

दुनिया भर में इस समय टी20 लीगों का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर बिग बैश लीग का भी आयोजन हो रहा है. शनिवार (14 जनवरी) को मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स का मुकाबला हुआ, जहां रेनेगेड्स की टीम छह रनों से विजयी हुई. मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम की जीत के हीरो सैम हार्पर रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

छत से टकराई गेंद लेकिन मिला सिक्स

मुकाबले के दौरान दो मौके ऐसे आए जब गेंद बैटर के बल्ले से लगने के बाद रूफ पर जा टकराई और बल्लेबाज को छह रन मिले. पहली बार मेलबर्न स्टार्स की पारी के तीसरे ओवर में यह वाकया हुआ. विल सदरलैंड की पांचवीं गेंद को जो क्लार्क ने मिड-विकेट के ऊपर से खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर 38 मीटर ऊंची स्टेडियम की छत से टकराकर पिच के पास ही गिरा, ऐसे में जो क्लार्क को छह रन मिले.

फिर मेलबर्न स्टार्स की पारी के 16वें ओवर में यह वाकया हुआ. टॉम रोजर्स की गेंद के बैट का बाहरी किनारा लेकर हवा में काफी ऊंची उछलती है और वह छत से टकराने के बाद लेग-साइड एरिया में जा गिरी. इस मौके पर भी यदि गेंद छत से नहीं टकराती तो बल्लेबाज कैच आउट हो गया रहता. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि पहले मैदान के अंदर छत से टकराने के बाद गेंद डेड करार दी जाती थी. लेकिन हाल ही में नियमों में परिवर्तन के बाद ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को छह रन मिलते हैं. आपको बता दें कि मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में यह मैच खेला गया जिसमें छत की सुविधा है.

ऐसा रहा दोनों टीमों का मैच

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रन बनाए. सैम हार्पर ने 36 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं जोनाथन वेल्स ने 44 और मैथ्यू क्रिचली ने 23 रनों का योगदान दिया. मेलबर्न स्टार्स की ओर से ब्राडी काउच और लियाम हैचर ने दो-दो विकेट लिए.

जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन ही बना सकी. जो क्लार्क ने 37 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं बी. वेबस्टर ने 29 और थॉमस रोजर्स ने 27 रनों का योगदान दिया. मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से केन रिचर्डसन और टॉम रोजर्स ने दो-दो विकेट चटकाए.

 

Advertisement
Advertisement