scorecardresearch
 

VIDEO: वाह! वॉर्नर ने पहले बॉलर को पहुंचाया जूता, फिर रन पूरा किया

ऑस्ट्रेलिया का यह धुरंधर न सिर्फ बल्लेबाजी से, बल्कि अपनी खेल भावना से भी तारीफ बटोरी.

Advertisement
X
लो दोस्त! तुम्हारा जूता
लो दोस्त! तुम्हारा जूता

रविवार को आईपीएल-10 के छठे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर सुर्खियों में रहे. ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर ने न सिर्फ बल्लेबाजी से, बल्कि अपनी खेल भावना से भी तारीफ बटोरी. गुजरात लॉयंस पर 9 विकेट से जीत में वॉर्नर ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली. जानिए क्या हुआ था उस मैच में.

गुजरात के बासिल थंपी फिसले...
दरअसल, गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के दौरान क्रीज पर डेविड वॉर्नर और एम. हेनरिक्स मौजूद थे. 10वां ओवर बासिल थंपी फेंक रहे थे. उस ओवर की आखिरी गेंद को हेनरिक्स ने वापस गेंदबाज की तरफ खेला और रन के लिए भागे. तभी गेंद को पकड़ने की कोशिश में बासिल थंपी फॉलोथ्रू में फिसल गए. जिससे उनके दाहिने पैर का जूता निकल गया. फिर क्या था नॉन स्ट्राइकर वॉर्नर ने दौड़ते हुए पहले तो उन्हें जूता उठाकर दिया, फिर रन पूरा किया.

देखिए वीडियो-

खासे महंगे साबित हुए थंपी
23 वर्षीय बासिल थंपी केरल के राइट आर्म मीडियम पेसर हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 2 ओवर फेंके, जसमें उन्होंने 21 रन खर्च किए. वॉर्नर ने 10वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर थंपी को लगातार चौक जड़े थे. थंपी को गुजरात ने 85 लाख रु. की बोली लगाकर खरीदा था. इस गेंदबाज का बेस प्राइस 10 लाख रु. था.

Advertisement
Advertisement