Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद दोनों टीमों को यहीं पर टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. सीरीज का पहला टी20 मैच बुधवार (5 अक्टूबर) को खेला गया.
मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें वेस्टइंडीज टीम अपनी ही गलती से हारी है. दरअसल, मैच में आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 11 रनों की जरूरत थी और उसके 7 विकेट गिर चुके थे. तब वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी ओवर में तीन बॉल पर दो बार कैच छोड़ दिए और इस तरह मैच भी गंवा दिया.
वेस्टइंडीज ने दिया 146 रनों का टारगेट
दरअसल, मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 145 रन बनाए थे. काइल मेयर्स ने 39 और ओडीन स्मिथ ने 27 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे. इसके बाद 146 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी हालत खराब हो गई थी.
क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 21 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम ने संभलते हुए 19 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बना दिए थे. आखिरी 6 बॉल पर 11 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर मैथ्यू वेड 32 और मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर खेल रहे थे.
Tremendous effort from the bowlers. Fought the T20 World Champions right down to the end. #WIvAUS #MenInMaroon pic.twitter.com/kcGGjpVbFG
— Windies Cricket (@windiescricket) October 5, 2022
इस तरह आखिरी ओवर में दो कैच छूटे
वेड ने पहली बॉल पर चौका लगाया, लेकिन दूसरी ही बॉल पर बड़ा हिट लगाना चाहा, मगर यह बॉल ग्राउंड में ही रह गई. यहां वेस्टइंडीज के पास वेड को आउट करने का और मैच जीतने का मौका था, लेकिन डीप पॉइंट पर खड़े प्लेयर ने यह मौका गंवा दिया और वेड को जीवनदान मिल गया. इस बॉल पर दो रन बने.
अगली बॉल पर वेड ने सिंगल रन लिया और स्टार्क क्रीज पर आए. यहां भी स्टार्क ने ओवर की चौथी बॉल पर हवा में शॉट खेला, लेकिन बॉल इस बार भी मैदान में ही रह गई. इस बार बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े काइल मेयर्स के पास कैच का मौका था, लेकिन उन्होंने भी स्टार्क को जीवनदान दे दिया. इस तरह तीन बॉल पर दो कैच छोड़ने के साथ ही वेस्टइंडीज ने मैच भी गंवा दिया. फिर ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 146 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.