scorecardresearch
 

Ind Vs Aus 1st Test: सीरीज से पहले ही बौखलाया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, टीम इंडिया पर लगाया ‘षडयंत्र’ का आरोप

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आरोप लगाया है कि भारत ने पिच को लेकर छेड़छाड़ शुरू कर दी है.

Advertisement
X
नागपुर टेस्ट के लिए पिच हुई तैयार
नागपुर टेस्ट के लिए पिच हुई तैयार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 9 फरवरी से हो रहा है. नागपुर में दोनों ही टीमें पहला टेस्ट मैच खेलेंगी और इसके लिए हर कोई तैयार हो चुका है. सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कैंप में हलचल दिखने लगी है, पहले पूर्व खिलाड़ी पिच को लेकर बयान दे रहे थे और अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी भारत पर आरोप लगाने लगा है. 

भारत में अक्सर पिचों पर काफी टर्न देखने को मिलती है, यही कारण है कि बाहर से आने वाली टीमों के लिए यहां पर जीत हासिल करना काफी मुश्किल होता है. इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को स्पिन का खौफ है. ये खौफ इसलिए भी दिख रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले दो दशक से भारत में कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाया है.

क्लिक करें: कितनी जरूरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज, कब-कहां खेले जाएंगे मैच? जानें सभी सवालों के जवाब

अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत पर पिच को लेकर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. नागपुर टेस्ट में जिस पिच का इस्तेमाल हो रहा है, उसकी तस्वीरें सामने आने लगी हैं. दो दिन पहले तक पिच पर घास दिख रही थी, तब ऑस्ट्रेलिया शांत था लेकिन जैसे ही मैच से ठीक पहले पिच की घास हटी और रोलर घूमा तब ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब हुई.

ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स क्रिकेट ने आरोप लगाया है कि भारत ने पिच को पहले से ही सुखा दिया है, ताकि पहले दिन से ही टर्न देखने को मिले. फॉक्स ने इसे टीम इंडिया की साजिश करार दिया है और भारत पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ षडयंत्र का आरोप लगाया है. 

Advertisement

बता दें कि सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ही नहीं बल्कि मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी भी पिच को लेकर माहौल बनाने में लगे हैं. इयान हिली ने बयान दिया था कि अगर भारत सीरीज में सही पिच मुहैया कराता है, तब ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है. लेकिन अगर पिच में गड़बड़ी होती है, तब सीरीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इयान हिली के अलावा स्टीव स्मिथ और अन्य कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने भी ऐसा ही बयान दिया है. 


 

Advertisement
Advertisement