भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-चार स्टेज का मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे (11 सितंबर) में चला गया है. 10 सितंबर को भारतीय पारी में 24.1 ओवरों का ही खेल हुआ था, जिसके बाद बारिश आई. मूसलाधार बारिश के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो पाया. खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे.
मैच अब आज (11 सितंबर) दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. यानी भारत 147 रनों के स्कोर से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगा. विराट कोहली और केएल राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि रिजर्व डे में भी मैच पूरा हो पाएगा नहीं, इसे लेकर सस्पेंस है. Accuweather के मुताबिक आज (सोमवार) कोलंबो में बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है.
UPDATE - Play has been called off due to persistent rains 🌧️
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST!
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
...जब रिजर्व डे में टूटा था टीम इंडिया का सपना
भारतीय फैन्स के साथ रिजर्व डे को लेकर अच्छी यादें नहीं जुड़ी हुई हैं. भारत ने आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान रिजर्व डे पर कोई वनडे मैच खेला था. उस सेमीफाइनल मुकाबले में जब न्यूजीलैंड टीम बैटिंग कर रही थी तो पारी के 47वें ओवर बारिश आ गई जिसके बाद निर्धारित तिथि को मुकाबला आगे नहीं बढ़ पाया था.
फिर रिजर्व डे में न्यूजीलैंड ने बाकी गेंदें खेलीं और वह 239/8 रन बनाने में कामयाब रहा. जवाब में भारतीय टीम 221 रनों पर पैक हो गई और उसे 18 रनों से मैच गंवाना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया और उसका तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का यह भी आखिरी मैच साबित हुआ.
पहली बार रिजर्व डे में होगा भारत-पाकिस्तान मैच
देखा जाए पाकिस्तान की टीम 31 साल बाद रिजर्व डे पर कोई वनडे मुकाबला खेलने जा रही है. आखिरी बार उसने अगस्त 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में रिजर्व डे पर ओडीआई मैच खेला था. भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार कोई वनडे मुकाबला रिजर्व डे में गया है. यानी कोलंबो के मौसम की वजह से एक नया इतिहास बनने जा रहा है.
आज भी भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होने देगी बारिश? रिजर्व-डे में खेल बिगड़ा तो क्या होगा
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसके मायने हैं कि रिजर्व डे में मुकाबला खेलने के बाज भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर-4 के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा.
रोहित-गिल ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेल जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 16.4 ओवरों में 121 रनों की साझेदारी की. भारतीय कप्तान ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं गिल ने 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. गिल को शाहीन आफरीदी और रोहित को शादाब खान ने पवेलियन रवाना किया. अब विराट कोहली और केएल राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.