Ashes 2022: एशेज़ सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच में ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला. सिडनी में हुए इस मुकाबले में आखिरी दिन इंग्लैंड ने खुद को हार से बचा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेट के लिए भरपूर कोशिश की, सारे फील्डर्स भी आगे लगा लिए लेकिन विकेट नहीं मिला.
सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन जैसी फील्डिंग सेट हुई थी, उसी पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तस्वीर डाली. जब गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टेस्ट मैच जैसी फील्डिंग सेट की थी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई.
साल 2016 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स का मुकाबला चल रहा था, तब केकेआर ने एमएस धोनी को रोकने के लिए ऐसी ही फील्ड सेट की थी और चारों ओर फील्डर बिछा दिए थे.
That moment when a classic move in Test cricket actually reminds you of a T20 master stroke! #Ashes #KKR #AmiKKR #AUSvENG pic.twitter.com/D3XbMu83mf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 9, 2022
याद दिला दें कि उस मैच में कप्तान गौतम गंभीर का जादू चला था और पुणे की टीम मैच नहीं जीत पाई थी. सुनील नरेन, पीयूष चावला की बॉलिंग ने उस मैच में बखूबी अपना कमाल दिखाया था.
अगर एशेज़ की बात करें तो इंग्लैंड के सामने आखिरी दिन मैच बचाने की चुनौती थी. बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ की शानदार बैटिंग के दम पर ऐसा हो भी रहा था लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया को कुछ विकेट मिले. ऐसे में लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बाजी मार लेगा. लेकिन इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया.
How blessed are those who 'get' Test Cricket. #Ashes pic.twitter.com/mM7LFVJ8Oy
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 9, 2022
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस दौरान विकेट लेने के चक्कर में सारे फील्डर्स को आगे खड़ा कर दिया. यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग टेस्ट क्रिकेट की तारीफ कर रहे हैं.