scorecardresearch
 

Ashes से IPL तक, सिडनी के रोमांच से KKR ने याद दिलाई धोनी वाली फील्ड!

सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन जैसी फील्डिंग सेट हुई थी, उसी पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तस्वीर डाली. जब गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टेस्ट मैच जैसी फील्डिंग सेट की थी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई.

Advertisement
X
KKR ने साझा की पुरानी तस्वीर (Ashes 2022, IPL)
KKR ने साझा की पुरानी तस्वीर (Ashes 2022, IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड ने दिखाया जबरदस्त खेल
  • आखिरी विकेट बचाकर ड्रॉ करवाया टेस्ट मैच
  • KKR ने सोशल मीडिया पर डाली पुरानी तस्वीर

Ashes 2022: एशेज़ सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच में ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला. सिडनी में हुए इस मुकाबले में आखिरी दिन इंग्लैंड ने खुद को हार से बचा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेट के लिए भरपूर कोशिश की, सारे फील्डर्स भी आगे लगा लिए लेकिन विकेट नहीं मिला. 

सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन जैसी फील्डिंग सेट हुई थी, उसी पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तस्वीर डाली. जब गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टेस्ट मैच जैसी फील्डिंग सेट की थी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई.

साल 2016 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स का मुकाबला चल रहा था, तब केकेआर ने एमएस धोनी को रोकने के लिए ऐसी ही फील्ड सेट की थी और चारों ओर फील्डर बिछा दिए थे. 
 

याद दिला दें कि उस मैच में कप्तान गौतम गंभीर का जादू चला था और पुणे की टीम मैच नहीं जीत पाई थी. सुनील नरेन, पीयूष चावला की बॉलिंग ने उस मैच में बखूबी अपना कमाल दिखाया था.

अगर एशेज़ की बात करें तो इंग्लैंड के सामने आखिरी दिन मैच बचाने की चुनौती थी. बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ की शानदार बैटिंग के दम पर ऐसा हो भी रहा था लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया को कुछ विकेट मिले. ऐसे में लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बाजी मार लेगा. लेकिन इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस दौरान विकेट लेने के चक्कर में सारे फील्डर्स को आगे खड़ा कर दिया. यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग टेस्ट क्रिकेट की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement