scorecardresearch
 

एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दिया

एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें जून-2011 में दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की.

Advertisement
X
Allan Donald is currently working as bowling coach of Bangalore in the IPL
Allan Donald is currently working as bowling coach of Bangalore in the IPL

एलन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें जून-2011 में दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की.

डोनाल्ड ने कहा कि पिछले महीने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद यह आगे बढ़ने का सही समय है.

उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप-2015 के बाद मेरे पास भविष्य के बारे में सोचने के लिए कुछ समय था और मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि आगे बढ़ने का यह सही समय है. खिलाड़ी के तौर पर करियर समाप्त होने के बाद मैं हमेशा से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ काम करना चाहता था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह मौका मिला.’

डोनाल्ड ने 2011 में पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की अगुआई में गेंदबाजी कोच का पद संभाला था. दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 72 टेस्ट में 330 विकेट चटकाए थे और वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच हैं.

Advertisement

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि उसने अब तक किसी की नई नियुक्ति नहीं की है. दक्षिण अफ्रीका को अगला टूर्नामेंट जुलाई में बांग्लादेश में टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. टीम को इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करनी है.

Advertisement
Advertisement