कैंसर से लड़ाई जीतकर युवराज सिंह ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी की थी. और अब इंग्लिश क्रिकेटर माइकल कैरबेरी को कामयाबी मिली है. हैंपशायर के इस 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जमा कर कैंसर से वापसी का जश्न मनाया है. कैरबेरी ने इंग्लैंड की ओर से 6 टेस्ट, उतने ही वनडे और एक टी-20 मैच खेले हैं.
पिछले साल जुलाई में कैंसर का पता चला था
कैरबेरी कार्डिफ के खिलाफ 121 गेंदों में 100 रन बनाए. पिछले साल 8 जुलाई को उन्होंने आखिरी मैच खेला था. और इसके बाद उन्हें सीजन के दूसरे हिस्से से बाहर बैठना पड़ा था. कैंसर के ट्यूमर का पता चलने के बाद कैरबेरी का तुरंत इलाज किया गया और सफल ऑपरेशन के बाद वे दोबारा मैदान पर उतर चुके हैं.
2011 में कैंसर की गिरफ्त में आए थे युवराज
2011 विश्व कप के दौरान युवराज सिंह कैंसर की गिरफ्त में आए. लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी को छुपा कर वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को विश्व विजेता बनाया. युवी को कैंसर के इलाज के लिए बोस्टन जाना पड़ा था. एक साल से ज्यादा समय तक कैंसर की जंग में युवराज को आखिरकार जीत मिली थी.
युवराज सिंह ने काउंटी चैंपियनशिप के उस ट्वीट को री-ट्वीट किया है, जिसमें कैरबेरी का शॉट लगाते हुए वीडियो है.
Here's some #mondaymotivation for you. 100 off 121 balls for @carbs646 in his return to cricket after cancer treatment. pic.twitter.com/kBDgYO8hIs
— County Championship (@CountyChamp) April 3, 2017
हैंपशायर क्रिकेट का ये वीडियो देखिए-
CENTURY: A special sight here at @TheAgeasBowl as @carbs646 (100) reaches a superb century before falling - a fantastic knock! 🌹&👑 pic.twitter.com/QJz1ywIdTw
— Hampshire Cricket (@hantscricket) April 2, 2017