scorecardresearch
 

LSG vs RCB: 54 गेंदों में शतक जड़कर 27 करोड़ी पंत ने इस अंदाज में मनाया जश्न, देखें Video

इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने 54 गेंदों में शानदार शतक जमाया. पूरे सीजन पंत का बल्ला खामोश था. लेकिन लीग के आखिरी मैच में उन्होंने दिखाया की आखिर वो क्यों इतने बड़े खिलाड़ी हैं. पंत ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए.

Advertisement
X
शतक जड़कर ऋषभ पंत ने ऐसे किया सेलिब्रेट.(BCCI)
शतक जड़कर ऋषभ पंत ने ऐसे किया सेलिब्रेट.(BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ गया. इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने 54 गेंदों में शानदार शतक जमाया. पूरे सीजन पंत का बल्ला खामोश था. लेकिन लीग के आखिरी मैच में उन्होंने दिखाया की आखिर वो क्यों इतने बड़े खिलाड़ी हैं. पंत ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए. शतक के बाद उनके जश्न का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मानो वो कह रहे हों की आपकी खिदमत में फिर वही दिल लाया हूं...

पंत ने ऐसे जमाया शतक

इस मुकाबले में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में मैथ्यू ब्रिट्जके का विकेट गिर गया. उनके बल्ले से केवल 14 रन आए. लेकिन इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए और वो इस मैच में अलग ही लय में दिखे. पहले 10वें ओवर में ऋषभ पंत ने 29 गेंद में फिफ्टी जड़कर लखनऊ का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान तक लखनऊ ने 3 छक्के लगाए थे. इसके बाद भी पंत रुके नहीं. ऋषभ पंत ने 18वें ओवर में 54 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी के दम पर लखनऊ का स्कोर 200 के पार पहुंच गया. पंत ने 100 रनों की पारी में 6 छक्के जड़े. पंत ने नाबाद 118 रनों की पारी खेली और 11 चौके और 8 छक्के लगाए.

Advertisement

शतक जड़ने के बाद पंत ने गुलाटी मारकर जश्न मनाया. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि पंत को लखनऊ ने आईपीएल की सबसे महंगी कीमत देकर (27 करोड़) अपने साथ जोड़ा था. लेकिन पूरे सीजन उनका बल्ला खामोश था. केवल एक मैच में फिफ्टी आई थी. पंत की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन पंत ने इस आखिरी मैच में शतक जड़कर आलोचकों को जवाब दिया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा.

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, विलियम ओरूर्के.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement