तंबाकू का उपयोग इंसान हजारों सालों से करता आ रहा है. हाल ही में उत्तरी अमेरिका के उटा में पुरातत्वविदों के एक दल ने 12 हजार साल पुरानी तंबाकू के बीज खोजे हैं. ये बीज ग्रेट साल्ट लेक डेजर्ट में मिले. तंबाकू के उपयोग का सबसे पुराना सबूत मिला है. यानी अमेरिका में रहने वाले उस समय के प्राचीन इंसानों ने तंबाकू का उपयोग किया होगा. उपयोग किस तरह का रहा होगा यह बता पाना पुरातत्वविदों के लिए फिलहाल कठिन है. देखें वीडियो.