न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के पास रहने वाले कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन ने पिछले साल अगस्त में अपने खेत में एक बेहद बड़ा आलू निकाला. यह उनके घर के पीछे बने सब्जियों के खेत से निकला था. इन दोनों ने आलू का नाम Dug रख दिया. इस एक आलू का वजन 7.8 किलोग्राम था. जिसने इसे दुनिया का सबसे बड़ा आलू होने का प्रतियोगी बनाया. अब वैज्ञानिक इसका डीएनए जांच करके यह पता करना चाहते हैं कि यह आलू ही है या कुछ और. कोलिन और डोना को फिलहाल इस बात की चिंता है कि जब तक जांच होगी तब तक Dug अपना वजन खो देगा. वह सूख जाएगा और उसमें मोल्ड्स निकल आएंगे. इसलिए उन्होंने आलू को खास तरह के कवर करके फ्रीजर में रख दिया है ताकि उसके सूखने की प्रक्रिया धीमी हो जाए.