scorecardresearch
 

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर राशिनुसार भाई को बांधें इस रंग की राखी, चमक जाएगी किस्मत

Raksha Bandhan 2024: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार आज मनाया जा रहा है. अक्सर सुंदर राखी खरीदने के चक्कर में बहनों का कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं जाता है. तो चलिए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर राशिनुसार भाई को किस रंग की राखी बांधनी है.

Advertisement
X
रक्षाबंधन 2024 राशिनुसार बांधें इस रंग की राखी
रक्षाबंधन 2024 राशिनुसार बांधें इस रंग की राखी

Raksha Bandhan 2024: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. इस बार राखी पर भद्रा का साया भी रहेगा. अक्सर सुंदर राखी खरीदने के चक्कर में बहनों का कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं जाता है. तो आइए राशिनुसार जानते हैं कि भाई को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.  

मेष- यदि आपके भाई की मेष राशि है तो लाल रंग की राखी बांधे. लाल रंग आपके भाई के लक को ओर चमकाएगा. 

वृष- वृषभ राशि शुक्र की राशि मानी जाती है. यदि आपके भाई की वृषभ राशि है तो आप अपने भाई को सफेद या सिल्वर रंग की राखी बांध सकती हैं. 

मिथुन- यदि आपके भाई की मिथुन राशि है तो आप अपने भाई को हरे रंग की राखी बांधें. 

कर्क- यदि आपके भाई की कर्क राशि है तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधें. ये रंग आपके भाई के लिए बहुत ही शुभ होगा. 

सिंह- यदि आपके भाई की सिंह राशि है तो उन्हें लाल या मैरून रंग की राखी बांधें. ये दोनों रंग भाई के भाग्य को बढ़ाने वाले होंगे. 

कन्या- यदि आपके भाई की कन्या राशि है तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधें. ये रंग भाई को भाग्य को बढ़ाएगा. 

Advertisement

तुला- यदि आपके भाई की तुला राशि है तो उन्हें सफेद, सिल्वर या क्रीम रंग की राखी बांधें. 

वृश्चिक- यदि आपके भाई की वृश्चिक राशि है तो लाल रंग की राखी बांधें. 

धनु- यदि आपके भाई की धनु राशि है तो आप अपने भाई की कलाई में पीले रंग की राखी बांधें. 

मकर- यदि आपके भाई की मकर राशि है तो आप अपने भाई की कलाई में आसमानी रंग की राखी बांधें. 

कुंभ- यदि आपके भाई की कुंभ राशि है तो आप अपने भाई को नीले रंग की राखी बांधें. 

मीन- यदि आपके भाई की मीन राशि है तो आप अपने भाई की कलाई पर पीले रंग की राखी बांध सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement