scorecardresearch
 

शनि की अपने ही घर में उल्टी चाल, जानें किस राशि पर सबसे ज्यादा असर

शनि अपनी ही राशि मकर में वक्री होंगे. शनि की चाल बदलते ही सभी राशियों पर अच्छे-बुरे प्रभाव दिखने शुरू हो जाएंगे. वक्री होने के बाद शनि देव 29 सितंबर तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं.

Advertisement
X
वक्री होने के बाद शनि देव 29 सितंबर तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं.
वक्री होने के बाद शनि देव 29 सितंबर तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं.

शनि 11 मई को मार्गी से वक्री होने जा रहा है. जब किसी ग्रह की चाल उल्टी होती है तो उसे वक्री कहा जाता है. शनि अपनी ही राशि मकर में वक्री होंगे. वक्री होने के बाद शनि देव 29 सितंबर तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. शनि की चाल बदलते ही सभी राशियों पर अच्छे-बुरे प्रभाव दिखने शुरू हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि शनि की उल्टी चाल से आपकी पर कितना असर पड़ने वाला है.

मेष राशि

आपके लिए शनि का वक्री होना अपने कार्यक्षेत्र पर कहीं न कहीं एक बदलाव की परिस्थिति बनाएगा. आप में से कई लोग जो मेहनत बहुत कर रहे थे, उनको मेहनत पहले से ज्यादा करनी पड़ेगी और आपको सफलता हासिल होगी. आपके कार्यों को सराहा जाएगा. आप में से कई लोगों ने जो पिछले 6 महीने में नौकरी से जुड़ा हुआ कोई बदलाव किया है. आप पुनर्विचार करेंगे आपके लिए ये बदलाव उचित है की नहीं है. आपके लिए शनि का वक्री होना फायदेमंद ही रहेगा. दशम भाव में बैठा हुआ वक्री शनि आपके संबंध अपने पिता के प्रति और गहरे बनाएगा. आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी इच्छा करेगी. दफ्तर से जुड़ी तमाम तकलीफ आपकी दूर होंगी. घर से आपका और खर्च हो सकता है. अपनी माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है. वहीं आपको विशेष तौर पर ध्यान देना है कि आपके निर्णय किसी भी प्रकार से खराब न हो. आप में क्रोध उत्तेजना और आलस्य पहले से अधिक बढ़ेगा. किसी भी प्रकार का आकस्मिक निर्णय इस समय ना लें. बहुत सोच विचार कर निर्णय करें. वैसे काम हर तरफ से ठीक रहेगा,लेकिन कहीं न कहीं मानसिक तनाव आपको घेर कर रखेगा.

Advertisement

वृष राशि

आपके लिए शनि का वक्री होना भाग्य में मुनाफा लेकर आएगा. धार्मिक चीजों से एक और आपका जुड़ाव बढ़ेगा. वहीं आपकी वाहन से संबंधित जितनी भी समस्याएं थी या मशीनरी से संबंधित जितनी भी समस्याएं थीं वो दूर होंगी. शनि का वक्री होना आपके भाग्य स्थान पर बहुत ही लाभदायक रहेगा. जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार की तकरार आपके लिए घातक साबित हो सकती है. अपने छोटे भाई बहनों के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है. आपको हृदय रोग और कंधे से जुड़ी स्वास्थ्य में तकलीफ हो सकती है. वहीं आपकी कोई न कोई एक ऐसी मित्रता जो कि बहुत पुरानी हो उसमें विच्छेद आ सकता है. संबंधों को गहरा बनाने के लिए आपको प्रयास ज्यादा करने पड़ेंगे. आप में से कई लोगों में उत्साह और आत्मविश्वास की कमी नजर आएगी. वहीं आपके खर्चे अधिक हो सकते हैं. विदेश से जुड़े कई काम आपके स्थगित हो सकते हैं और आपकी चिंताएं और नींद आपकी परेशानी का कारण बनेगी.

मिथुन राशि

शनि की अढ़ैया और मकर में वक्री शनि आपके लिए बहुत खास समय नहीं लाएगा. आप आकस्मिक किसी भी प्रकार का निर्णय इन 142 दिन में न लें. आपके लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं. वहीं आपको कहीं न कहीं अनजान स्थान पे रहना पड़ सकता है. कोई पुराना रोग हो वो उभर सकता है. कोई पुराना कर्ज और मर्ज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. आप से छोटे जो लोग हैं, जो आपसे निम्न स्तर पर काम करते हैं, आपके लिए कहीं न कहीं घातक साबित हो सकते हैं. पैरों से जुड़ी समस्या आपकी बढ़ सकती है. वहीं स्वास्थ्य का आपको पूर्णतः ध्यान देना जरूरी है. रक्तस्राव या फिर रक्त से जुड़ी समस्या आपको परेशान कर सकती है. वहीं आपको हड्डियों से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है. किसी पुरानी शत्रु से शत्रुता महंगी पड़ सकती है. धन और लाभ के मामले में इस समय बहूत खास नहीं रहेगा. आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है और मुख से जुड़ी समस्या हो सकती है. खानपान का विशेषतौर पर ध्यान रखना आपके लिए इस समय जरूरी है. आपको विशेष तौर पर ध्यान रखना है अपने से बड़े भाई बहनों के स्वास्थ्य का उनके साथ किसी प्रकार की संबंधों में दरार न आए इस चीज का ध्यान रखें.

Advertisement

कर्क राशि

आपके सप्तम भाव में मकरस्त शनि वक्री हो रहे हैं. यानी कि संबंधों में किसी प्रकार की परेशानियां चल रहीं थी , उसमें सुधार होगा. किसी भी प्रकार की मित्रता को, संबंध , पति पत्नी के संबंध- इन तीनों चीजों में आपको सुधार नजर आएगा. वहीं आपको अपने ऊपर कहीं न कहीं कठोरता ही नजर आएंगी. पारिवारिक दृष्टिकोण से आपके ऊपर कहीं ना कहीं प्रश्न बना रहेगा. आपके ऊपर पारिवारिक दबाव बना रहेगा. जीवनसाथी का खासकर दबाव आप अपने जीवन में महसूस करेंगे. संबंधों के दृष्टिकोण से जहां एक ओर सुधार हो रहा है वहीं कटुता भी बनी रहेगी. संतान से जुड़ी समस्या हो सकती है संतान की विद्या और स्वास्थ्य दोनों का ध्यान रखें. संतान के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना आपके लिए जरूरी रहेगा. वहीं अपने ऊपर बहुत कठोर न हो जाए. खुद के साथ आपको थोड़ा नरमी से पेश आना जरूरी रहेगा. नौकरी में बदलाव की एक परिस्थिति बन सकती है. किसी प्रकार से क्रोध किया आवेश में नौकरी ना छोड़ें, नहीं तो मुश्किलें आपकी बढ़ जाएंगी.

सिंह राशि

शनि का वक्री होना आपके षष्ठम भाव ने कहीं ना कहीं आपके लिए परेशानिया बढ़ाएगा. परेशानियां आपके स्वास्थ्य से संबंधित बढ़ सकती हैं. किसी पुराने रोग की बढ़ने की संभावना हो सकती है. आपको तनाव पहले से कहीं अधिक महसूस होगा. वहीं आपको जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव भी महसूस होते हुए नजर आएगा. आपको स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना है. यदि आपको कोई पुराने रोग के लक्षण हैं तो कृपया मेडिकल जांच जरूर करवाएं. कोई पुराना कर्ज भी आपको परेशान कर सकता है. वहीं कहीं न कहीं शत्रु पीड़ा आपको परेशान करेगी. शत्रुओं का पराभव बना रहेगा जोकि आपके लिए कठिनाई देकर आएगा. आपके खर्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे और वहीं विदेश से जुड़े आपकी सारी कार्य कुछ समय के लिए स्थगित हो जाएंगे. भाग्य के दृष्टिकोण से आपका धरम और धर्म से जुड़ी चीजों पर से विश्वास डगमगा सकता है. वाहन और मशीनरी के प्रयोग में आपको विशेष तौर पर सावधानी बरतनी पड़ेगी नहीं तो दुर्घटना की संभावना तेज है. पैरों से जुड़ी समस्या आपको परेशान कर सकती है. खासकर आपकी दाएं पैर से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है.

Advertisement

कन्या राशि

पंचम भाव में वक्री शनि आपके बिगड़े संबंधों को सुधारेगा. परिवार में किसी भी प्रकार की परेशानी चल रही थीं या मानसिक तनाव चल रहा था संतान या विद्या को लेकर इसमें भी आपको आराम मिलेगा. आप में से कई लोगों को संतान का सुख या संतान द्वारा सुख ये प्राप्त होगा. पारिवारिक मुसीबतें कम होगी. आप में से कई लोगों के साथ कहीं न कहीं आत्मविश्वास में कमी नजर होती हुई नजर आएगी. छोटे भाई बहनों के साथ अपने संबंध बेहतर बनाने पड़ेंगे. यदि आपको हृदय से संबंधित कोई रोग है या फिर आशंका है तो विशेष तौर पर ध्यान रखें. हाथ और कंधे से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. धन लाभ में दिक्कतें आ सकती है. आप इसमें आकस्मिक निर्णय न लें नहीं तो आपके लिए परेशानी का कारण हो सकता है. आप में से कई लोगों को पैतृक संपत्ति द्वारा लाभ प्राप्त होगा. जीवन साथी द्वारा प्राप्त किसी संपत्ति से आपको धन लाभ के योग बनते हैं.

तुला राशि

चतुर्थ भाव में शनि की अढ्ढैया आपके लिए काफी सारे बदलाव लेकर आएगी. आपके संबंध अपनी माता के साथ पहले से अधिक बेहतर होंगे. वहीं घर के रुके हुए काम पूरे होंगे. यदि आपके घर परिवार में नया मकान मकान से जुड़ा कोई भी काम बंद हो गया था तो समझिए अब उसमें धीरे-धीरे चीजें खुलने लगेगी. वहीं माता के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आपकी दूर होगी. घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. वहीं आपको खुद की वाणी के प्रयोग में सावधानी बरतनी है. आंखों से जुड़ी कोई समस्या आपको पीड़ित कर सकती है. नेत्र रोग आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं मुंह में छाले आना या फिर मुंह से कोई तक़लीफ़ हो जाना ये भी आपके लिए परेशानी का कारण होगा. इस समय पर आपको अपनी वाणी पर विशेष तौर पर ध्यान देना जरूरी रहेगा. वहीं आपमें से कई लोगों के संबंध पहले से खराब हो सकते हैं. अपने जीवनसाथी के प्रति आपको मेहनत अधिक करनी पड़ेगी. यदि आप कहीं कार्यरत हैं तो आपकी नौकरी में बदलाव या रुकावट के योग बन रहे हैं. इस समय नौकरी से जुड़ाव कोई भी निर्णय न लें नहीं तो धन का आगमन आपके लिए मुश्किल हो सकता है. वहीं जीवन साथी का आपको ध्यान पहले से अधिक रखना पड़ेगा.

Advertisement

वृश्चिक राशि

तृतीय भाव में शनि का वक्री होना आपके लिए कहीं न कहीं शुभ परिणाम लाएगा. आपके द्वारा आपके छोटे भाई बहनों को लाभ प्राप्त होगा. आपके संबंध अपने परिवार और कुटुम्ब के साथ पहले से कहीं बेहतर होंगे. सही व्यक्ति द्वारा आपको मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. न्यायिक व्यवस्था से आपको लाभ प्राप्त होगा. वहीं धार्मिक चीजों के प्रति आपका रुझान पहले से कम होगा. समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा आप सम्मानित महसूस करेंगे. वहीं आपका आत्मविश्वास पहले से अधिक बेहतर होगा. कोई पुराना संबंध जो ख़राब हो गया है उसमें सुधार की अपेक्षा नजर आ रही है. आपको विशेष तौर पर ध्यान रखना है अपने खर्चों का और अपने तनाव का. खर्चे और तनाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. आंखों से और सर से जुड़ी समस्या आपको सता सकती है. आप में से कई लोगों को नर्वस डिसॉर्डर भी परेशान कर सकता है. वहीं आपको पुराना शत्रु उसको किस प्रकार से उनके साथ शत्रुता खत्म करनी है इस सारे मामले तय करने पड़ेंगे. कोई पुराना कर्ज का मामला भी उभर सकता है. आपको अपने साथ काम करने वाले छोटे छोटे कर्मचारियों द्वारा भी कष्ट मिल सकता है.

धनु राशि

आपके धन भाव में बैठा वक्री शनि आपके लिए धन के नए रास्ते खोलेगा. आप में से कई लोग जो कि बहुत बढ़िया तरीक़े से भविष्य के लिए धन एकत्रित करना चाहते हैं इस समय आपके लिए बहुत ही उपयोगी रहेगा. मशीनरी , लेबर के द्वारा आपको कहीं न कहीं कुछ न कुछ ऐसे छोटे छोटे कामों द्वारा धनार्जन होगा जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर सकते. छोटे कॉन्ट्रैक्ट आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे. केवल अपनी वाणी का प्रयोग करते समय बहुत ध्यान देना है. जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लेना है. कई बार आप अपना स्वयं का नुक़सान अपनी वाणी द्वारा पहुंचा सकते हैं जो कि आप अपने धन लाभ के क्षेत्र में भी देखेंगे. संबंधों को संजोने के लिए ये समय आपका मध्यम है. वहीं आप में से कई लोगों को संतान का सुख या संतान द्वारा सुख परेशान कर सकता है. आप में से कई लोगों को संबंधों के प्रति पहले से कहीं ज्यादा सजग रहना जरूरी रहेगा.

Advertisement

मकर राशि

आप ही की राशि में बैठे शनि वक्री हो रहे हैं. ये आपके लिए बेहद शुभ समय रहेगा. जहां एक ओर आप अपने आप को व्यवस्थित महसूस करेंगे वहीं दूसरी ओर जीवन शैली में उचित बदलाव लेकर आएंगे. आप में गंभीरता भी बहुत नजर आएगी और ये गंभीरता आपके लिए आने वाले समय के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी. लेकिन आपको कहीं न कहीं परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको छोटी रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है और विरोधाभास परिस्थितियां भी बन सकती हैं. वहां आप थोड़ा सा सतर्क हो जाएं. अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखें. अपने जीवन साथी के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए आपको प्रयासरत रहना जरूरी रहेगा. घर से जुड़ी कोई समस्या आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. घर में बदलाव की परिस्थिति बन रही है.आप में से कई लोगों के स्थानांतरण के भी योग बन रहे हैं.

कुम्भ राशि

आपकी शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत है और यह वक्री शनि आपके लिए कहीं न कहीं परेशानियां भी खड़ी करेगा. आपके खर्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे. जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा. वहीं स्वास्थ्य में गिरावट नजर आएगी. आप में से कई लोगों के ज्यादातर खर्चे स्वास्थ्य सेवाओं में या बीमा से जुड़ी सेवाओं में जुटेंगे.आपको आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है या फिर कंधे से जुड़ी समस्या हो सकती हैं. आपके लिए फिलहाल अधिक तनाव आपकी परेशानी का मुख्य कारण बनेगा.आपको नींद में भी परेशानी आ सकती है.वहीं पैरों से जुड़ी समस्या हो सकती है.कोई पुराना कर्ज़ आपका ख़त्म हो जाएगा.ये चीजें आपके लिए शुभ रहेगी.वाहन और मशीनरी के प्रयोग में आपको विशेष तौर पर सावधानी बरतनी पड़ेगी नहीं तो चीजें आपके लिए बदल सकती हैं. आपकी मित्रता में कहीं न कहीं कटुता आ सकती है. अपने से छोटे भाई बहनों के साथ आप के संबंध बेहतर बनाने पड़ेंगे. आपको यदि आप कोई कठिन परिश्रम का काम करते हैं तो कंधों से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. पुरानी मित्रता को बढ़ाने के लिए या बरकरार रखने के लिए अधिक परिश्रम करना आपके लिए आवश्यक रहेगा.आपमें से कई लोगों को नौकरी से जुड़ी समस्या आ सकती है.

Advertisement

मीन राशि

आपके लिए ये समय लाभदायक रहेगा. एक और आपकी धन से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलेगा कहीं अटका हुआ पुराना पैसा प्राप्त हो सकता है. वहीं आपके द्वारा आपके बड़े भाई बहनों को भी लाभ प्राप्त होगा. परिवार के किसी सदस्य को सम्मान भी प्राप्त होगा. आप से बड़े भाई बहनों को आपके द्वारा सम्मान प्राप्ति मिलेगी , उनके द्वारा आपको धन लाभ भी मिलेगा ,धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं जो कि भविष्य में आपके लिए कारगर रहेंगे. जहां एक ओर परिस्थिति बेहतर बन रही है वहीं आपको थोड़ा सावधान अपने वाहन मशीनरी के प्रयोग में रखना जरूरी है और कोई संबंध बिगड़ न जाए इस चीज का ध्यान रखना है. संतान के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है और वही आपको विशेष तौर पर विद्या से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. यदि आप परिवार की प्लानिंग कर रहे हैं तो विशेष तौर पर आपको संतान की सुविधाओं का ध्यान देना जरूरी है.संतान के स्वास्थ्य में गिरावट भी महसूस हो सकती है. यदि आपकी संतान विद्या क्षेत्र से जुड़ी है तो विद्या में भी परेशानी आ सकती है. यदि आप स्वयं विद्यार्थी है तो छोटी रुकावट थोड़े लंबे समय के लिए नजर आ रही हैं. संबंधों में मिठास लाने का प्रयास करें, वहीं आपको अपनी वाणी द्वारा नुक़सान नहीं करना है.

Advertisement
Advertisement