(Navratri 2018) नौ दिनों तक चलने वाला शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र बुधवार से शुरू हो गया है. इन नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्र के पहले दिन देवी के शैलपुत्री रूप की पूजा होती है लेकिन इस बार पहले दिन शैलपुत्री और ब्रह्मचारिणी दोनों की पूजा होगी. सुबह से ही देश के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों के द्वार पर मां की दस्तक से खुलने वाला है खुशियों का द्वार और शक्ति की भक्ति में डूब जाएगा पूरा संसार. मां का नाम और जयकारे के जरिए भक्त मां तक अपनी मनुहार पहुंचा रहे हैं. इस बार नवरात्र पूरे 9 दिनों के होंगे जिसे शुभ संकेत माना जाता है.
कहते हैं पहले दिन की पूजा से मां के नौ रूपों का आशीर्वाद मिल जाता है. देवी अपने भक्तों को हर मुश्किल से उबार लेती हैं. मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालु मंदिर में देवी के दर्शन करने पहुंचे-
#JammuAndKashmir: Devotees throng Vaishno Devi temple in Katra to offer prayers on the first day of #Navaratri pic.twitter.com/yHmFvtiIYl
— ANI (@ANI) October 10, 2018
Navratri 2018: धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए नवरात्रि पर करें ये उपाय
वाराणसी में मां के भक्तजनों में नवरात्र का काफी उत्साह देखने को मिला-
नवरात्र में मां भगवती की पूजा समस्त मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मानी जाती हैं. लेकिन अगर सही मुहूर्त में कुछ खास विधि-विधान के साथ मां के मंत्रों का जाप कर लिया जाए तो देवी नौ इच्छाओं के पूरा होने का वर दे देती हैं. लक्ष्मी स्थायी वास करने लगती हैं और बेरोजगारों को नौकरी मिल जाती है. जो लोग संतान की खुशियों से वंचित हैं. उनका घर आंगन चहक उठता है और रोगियों को मिलता है निरोगी काया का आशीर्वाद. यही नहीं, व्यापार में आने वाली अड़चनें भी मां के आशीर्वाद से दूर हो जाती हैं.Varanasi: Devotees offer prayers at Durga Mandir on the first day of #Navaratri. pic.twitter.com/RoX1AR8q4P
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
Navratri 2018: नवरात्रि के 9 दिन पहनें ये 9 रंग, चमकेगी किस्मत
पंडितों का कहना है कि अगर पहले ही दिन मां की विधि विधान से पूजा कर कुछ मंत्रों का जाप कर लिया जाए, तो घर में निश्चित रूप से समृद्धि का वास हो जाता है.