scorecardresearch
 

करियर राशिफल 24 जुलाई 2020: कर्क राशि वाले हो सकते हैं परेशान, मिथुन राशि में हैं लाभ के योग

करियर राशिफल (Career Horoscope) 24 जुलाई 2020: कर्क राशि वालों को कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी चीजों को लेकर परेशानी आ सकती है. निर्णय बहुत प्रभावी तरीक़े से लेने होंगे. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए शुक्रवार का करियर राशिफल.

Advertisement
X
Career Horoscope 24 July 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 24 July 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि

कार्य के प्रति आपका समर्पण भाव तेज रहेगा. वहीं, जीवनसाथी द्वारा कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. इस समय होने वाले बदलाव आपके लिए बेहतर रहेंगे.

2- वृष राशि

आपका पूरा ध्यान काम की तरफ लगेगा. लेकिन छोड़ी-छोटी चीजों में आप अफसोस कर सकते हैं. काम में बदलाव की स्थिति बन रही है.

3- मिथुन राशि

कार्य के प्रति आपका समर्पण भाव बहुत अधिक रहेगा. वहीं आप कार्य को लेकर संवेदनशील भी रहेंगे. पार्टनरशिप द्वारा किए गए किसी भी कार्य में लाभ नज़र आ रहा है.

4- कर्क राशि

कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी चीजों को लेकर परेशानी आ सकती है. लेकिन वहीं आपको अपने निर्णय बहुत प्रभावी तरीक़े से लेने हैं.

राशिफल 24 जुलाई 2020: 4 राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास, इस राशि के लोगों को हो सकता है नुकसान

Advertisement
5- सिंह राशि

आपको कार्य के प्रति पहले से कहीं अधिक जागरूक रहना पड़ेगा. आपके कार्यक्षेत्र में कहीं भी बदलाव की परिस्थिति नज़र नहीं आ रही है.

6- कन्या राशि

आपके लिए कार्यक्षेत्र के प्रति समर्पण भाव तो ठीक रहेगा लेकिन छोटी विरोधाभास की परिस्थिति भी बनेगी.

7- तुला राशि

इस समय छोटी-छोटी बातों को लेकर आपको तनाव महसूस होगा. वहीं कार्यक्षेत्र में आप आक्रामक तरीक़े से आगे बढ़ेंगे.

टैरो टिप्स 24 जुलाई 2020: सभी राशि के लोगों की खत्म होगी परेशानी, करना होगा ये काम

8- वृश्चिक राशि

कार्यपद्धति के साथ आपका समर्पण भाव बढ़ना चाहिए. वहीं आपको अपने कार्य के प्रति तनाव भी हो सकता है.

9- धनु राशि

आप खुद को कार्यक्षेत्र के प्रति पहले से अधिक संभाल रहे हैं. यही आपके लिए बेहतर परिस्थिति का कारण बनेगा.

10- मकर राशि

आपके लिए मानसिक परिस्थिति परेशानी का कारण बन सकती है. वही आपके लिए तनाव का कारण भी बनेगी. आपको बहुत सटीक निर्णय लेने होंगे.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 24 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

11- कुम्भ राशि

कार्यक्षेत्र में बदलाव की परिस्थिति बन रही है जो छोटी-छोटी अड़चनें पहले चल रही थीं अब वो धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही है.

12- मीन राशि

Advertisement

आपमें अपने कार्यों के प्रति पहले से कहीं अधिक ऊर्जा रहेगी. अपने कार्यों को कैसे पूरा करना है इसकी पूरी प्लानिंग आपके मन में चलेगी.

टैरो राशिफल 24 जुलाई 2020: कन्या राशि वालों को मिलेंगी खुशियां, जानें अपने राशि का हाल

Advertisement
Advertisement