'भाग्य चक्र' में पंडित शैलेंद्र पांडेय ने नवदुर्गा की षष्ठी तिथि पर माता कात्यायनी की पूजा का विशेष महत्व बताया. माता कात्यायनी के स्वरूप, महिमा और पूजा विधान पर विस्तार से जानकारी दी. विवाह संबंधी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक मानी जाती है, खासकर बालिकाओं के शीघ्र और मनचाहे विवाह के लिए. शैलेंद्र पांडेय ने 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया. देखें.