scorecardresearch
 
Advertisement

Leo horoscope Today: आज का सिंह राश‍िफल 6 अप्रैल: खर्चों को कंट्रोल में रखना होगा, जानें कैसा रहेगा दिन

Leo horoscope Today: आज का सिंह राश‍िफल 6 अप्रैल: खर्चों को कंट्रोल में रखना होगा, जानें कैसा रहेगा दिन

सिंह राशि (Leo Horoscope) योजना बनाकर काम करने से लाभ होगा, सरकार से संबंधित काम बनेंगे, संतान से सुख मिलेगा, मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. शुभ रंग रहेगा मरून और उपाय- हनुमान जी की आरती करें. बता दें क‍ि सिंह राशि वालों में नेतृत्व और समाजसेवा की भावना निहित होती है. सिंह राशि के लोग उदार, जागरूक, अभिमानी, आशावादी, प्रेमपूर्ण और वफादार होते हैं. साथ ही इनके स्वाभाव में हिंसा भी होती है. इनका लकी नंबर 1, 4, 10, 13, 19 और 22 है. इस राश‍ि का प्रतीक शेर है, इसी से पता चलता है कि इस राशि के लोग शक्तिशाली होते हैं. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.

Advertisement
Advertisement