कर्क राशि (Cancer Horoscope) आपकी नेतृत्व क्षमता बहुत प्रखर है, ऑफिस में जिम्मेदारियां लेने से पीछे ना हटें, परिवार में चल रहे मदभेद दूर होंगे, धन लाभ के रास्ते खुलेंगे. शुभ रंग रहेगा सिल्वर कलर और उपाय- भगवान गणेश का पूजन करें. बता दें कि कर्क राशि का भाग्यशाली दिन सोमवार और गुरुवार है. इनका लकी नंबर 2, 7, 11, 16, 20 और 25 है. इस राशि का प्रतीक केकड़ा है. इस राशि के लोग भावुक होते हैं. कर्क राशि वाले दृढ़, बेहद कल्पनाशील, वफादार, प्रेरक, तेजतर्रार और नाटकीयता लिए होते हैं. साथ ही इनमें निराशावादी और संदेह करने की आदत भी होती है. इनका वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.