scorecardresearch
 

आज 29 मई 2022 का वृष राशिफल: बोलचाल में रहें सावधान, शुभ अंक है 2 और 4

Vrishabha Rashifal 29 May 2022: वार्ता में विनम्र रहेंगे. दूर देश के मामले गति लेंगे. धार्मिक गतिविधियां बढ़ेंगी. रुटीन रखेंगे. जोखिम के कार्यां से बचेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लेनदेन में सजग रहें. यात्रा संभव है. आवश्यक कार्या में सक्रियता लाएं. जिम्मेदारी निभाएं. बड़ा सोचें.

Advertisement
X
Vrishabha Rashifal 29 May 2022
Vrishabha Rashifal 29 May 2022

वृष- सहज गति से आगे बढ़ें. शुरूआत साधारण रहेगी. दोपहर से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. संसाधनों की वृद्धि पर जोर देंगे. कारोबार विस्तार लेगा. वार्ता में विनम्र रहेंगे. दूर देश के मामले गति लेंगे. धार्मिक गतिविधियां बढ़ेंगी. रुटीन रखेंगे. जोखिम के कार्यां से बचेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लेनदेन में सजग रहें. यात्रा संभव है. आवश्यक कार्या में सक्रियता लाएं. जिम्मेदारी निभाएं. बड़ा सोचें.

धनलाभ- कामकाजी मामलों में सक्रियता आएगी. वाणी व्यवहार में संतुलन रखें. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. करियर कारोबार बढ़त पर रहेगा. पेशेवरता पर जोर दें. अनुभवियों की सलाह लें. सहयोग मिलेगा. शुरूआत में सजगता रखें.

प्रेम मैत्री- मौके पर प्रतिक्रिया रखेंगे. रिश्तों में शुभता बढ़ेगी. अपनों से करीबी बढ़ेगी. प्रेम विश्वास बढ़ेगा. आदर सम्मान रखेंगे. स्पष्ट रहेंगे. मित्रों की सुनेंगे.

स्वास्थ मनोबल- स्वाभिमान बल पाएगा. स्वास्थ सुधार लेगा. खानपान पर ध्यान देंगे. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. यात्रा संभव है.

शुभ अंक : 2 और 4

शुभ रंग : गेहुंआ

आज का उपाय : सूर्यदेव को अर्घ्य दें. मखाना मिश्री नारियल का प्रसाद बांटें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. देवालय जाएं.

 

Advertisement
Advertisement