scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 27 मार्च 2021: मीन राशि वालों को मिलेगा पैसा, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों के उपाय

Tarot Card Reading Today 27 March 2021: तुला राशि वालों की व्यापारिक गतिविधियां उत्तम रहेगी. कामकाजी महिलाओं के लिए समय थोड़ा कष्टदायक लग रहा है. इस समय अपनी कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करने की भी जरूरत है. नौकरीपेशा लोगों के ऊपर नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं. आप उन्हें पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 27 March 2021: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 27 March 2021: आज का राशिफल

मेष - Queen of pentacles
इस समय आमदनी के अनुपात में खर्चों की अधिकता रहेगी. इसलिए बजट बनाकर चलें. अनावश्यक नोकझोंक तथा वाद-विवाद से दूर रहें. बेहतर होगा कि अपनी वाणी और अहम को नियंत्रित रखें.
उपाय: घर में लोबान से धूनी दें.

वृषभ - Six of wands
समय सुख शांति दायक है. आप सहज तथा धैर्यपूर्ण तरीके से कार्य को संपन्न करके सफलता प्राप्त करेंगे. सरकारी कार्य निश्चित समय पर पूर्ण हो जाएंगे. अध्यात्म तथा धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी. ससुराल पक्ष से संबंध और अधिक मधुर होंगे.
उपाय: ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें.

मिथुन- Page of pentacles
व्यापार में नई-नई संभावनाएं सामने आएंगी. वर्किंग महिलाएं अपने कार्यस्थल पर बेस्ट परफॉर्मेंस देंगी. अगर नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं तो समय अनुकूल है. इस समय बॉस तथा अधिकारियों के साथ संबंध ना बिगड़ने दें.
उपाय: शमी के पौधे में दीपक जलाएं.

कर्क - Five of wands
परिवारिक माहौल सुखद तथा अनुशासन पूर्ण रहेगा. युवा वर्ग प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की बजाय अपने कैरियर पर ज्यादा ध्यान दें. एलर्जी और खांसी, जुकाम जैसी समस्या रह सकती हैं. बदलते वातावरण से अपना उचित बचाव करें.
उपाय: नमः शिवाय का जाप करें.

Advertisement

सिंह - Eight of cups
आज कोई समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. समय अनुकूल है. मित्रों तथा सहयोगियों से उचित सहयोग मिलने से आपकी कोई चिंता दूर होगी. अध्ययनरत लोगों के लिए अच्छे तथा संतोषजनक परिणाम आएंगे.
उपाय: काले तिल का दान करें.

कन्या - Nine Of swords
ध्यान रखें कि कुछ लोग आपके सीधेपन का फायदा भी उठा सकते हैं. दूसरों के कार्यभार को अपने ऊपर ना लादें. इस समय वाकपटुता तथा चतुराई से काम लेने की जरूरत है. मन में अजीब सी बेचैनी रहेगी.
उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.

तुला - Queen of swords
व्यापारिक गतिविधियां उत्तम रहेगी. कामकाजी महिलाओं के लिए समय थोड़ा कष्टदायक लग रहा है. इस समय अपनी कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करने की भी जरूरत है. नौकरीपेशा लोगों के ऊपर नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं. आप उन्हें पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे.
उपाय: हनुमान बाहुक का पाठ करें.

वृश्चिक- Ace of cups
घर में मेहमानों के आगमन से वातावरण खुशनुमा हो जाएगा और आप शांति और सुकून महसूस करेंगे. उपहारों का भी लेनदेन प्रसन्नता दायक रहेगा. इस समय आपको शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की भी जरूरत है.
उपाय: शाम को पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

धनु- The Star
घर में चल रहे विवादित मामले सुलझ जाएंगे. कुछ समय अपनी रुचिपूर्ण कार्यों में भी अवश्य व्यतीत करें. राजकीय मामले सरलता व सुगमता से पूरे होंगे. बच्चों के सुंदर भविष्य की कोई योजना व प्लानिंग बनेगी.
उपाय: शमी का वृक्ष घर में लगाएं और नियमित रूप से उसकी पूजा करें.

Advertisement

मकर - Ten of wands
अपने क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें. अन्यथा आपका कोई बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है. तथा योजनाएं व प्लानिंग भी बीच में रह जाएंगी. इस समय रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में बिल्कुल भी निवेश ना करें.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

कुम्भ- The hermit
व्यवसायिक स्थल पर कुछ अनुभवी लोगों से संपर्क बनाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. तथा कोई असंभव काम भी संभव होने की उम्मीद है. आर्थिक मामलों में आपका निवेश उचित रहेगा. इस समय किसी भी कागज अथवा दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें.
उपाय: जल में चीनी एवं काला तिल मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करके तीन परिक्रमा करें.

मीन-Emperor
आपके आत्मविश्वास तथा मनोबल के समक्ष आपके विरोधी टिक नहीं पाएंगे. रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की पूरी संभावना है, इसलिए प्रयासरत रहें. पिछले काफी समय से जो चिंता चल रही थी, वह आज समाप्त हो सकती है.
उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.

Advertisement
Advertisement