मिथुन (Gemini):-
Cards:-Seven of Cups
कभी कभी हम इतने महत्वाकांक्षी हो जाते है. कि अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने लिए गलत राह पर चलने को भी अग्रसर हो जाते है.और सोचते हैं कि बिना ज्यादा मेहनत के आपको सबकुछ प्राप्त हो जाए.आपके सम्मुख अवसरों का अंबार है. ऐसे में महत्वपूर्ण यह है, कि आप किसे चुनते है.जो आपके लिए भविष्य में सुखद परिणाम लेकर आए.कई बार झूठी आशा,गलत निर्णयों और भावुकताभरी कल्पनाओं के चक्कर में हम सही अवसर का लाभ नहीं उठा पाते तथा निराशा और अवसाद का शिकार हो जाते है.
हम अपनी सोच और विचारों को सकारात्मक रखते हुए अपने कार्य सही दिशा में ले जा सकते है.आपको सावधानी से सही रास्ता चुनते हुए आगे बढ़ना चाहिए.जिससे आपका जीवन आगे सरल और सुखमय ढंग से व्यतीत हो.आगे कुछ अवसर आपके सामने आ सकते है,आपको सोच समझ और सावधानी से सही अवसर का चयन कर अपने लिए बेहतर जीवन की नींव रखना है.