scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 15 July 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, फिजूलखर्ची से बचें

Tarot Rashifal 15 July 2025 Pisces (Meen): किसी नए कार्य के लिए अधिकारी आपके नाम का निर्णय कर सकते हैं. ये कार्य काफी जोखिमपूर्ण हो सकता हैं. इस वजह से कोई अन्य सहयोगी इस कार्य को हाथ नहीं लगाना चाह रहा है.

Advertisement
X
मीन राशिफल
मीन राशिफल

मीन (Pisces):-

Cards:-The Fool

कार्य क्षेत्र में एक लंबी चलांग लगाने की कोशिश कर सकते हैं. आप जानते हैं, कि यह स्थिति काफी जोखिम पूर्ण हो सकती है. फिर भी इस कार्य को करने का निर्णय अपने ले लिया है. प्रतीक्षा है एक अच्छे अवसर की तलाश की. जल्द ही कुछ अच्छे अवसर आपके समक्ष आ सकते हैं. जो आपके सपने को पूर्ण करने में काफी लाभदायक साबित होंगे. किसी बड़े अनुभवी व्यक्ति का साथ मिलने की संभावना बन रही है. अपनी योजनाओं पर पुनः विचार करें और आगे बढ़कर इनको क्रियान्वित करें. जिससे कम से कम जोखिमपूर्ण स्थिति सामने आए आपकी आधुनिक सोच आपको निडर बनाए हुई है. प्रिय से विवाह करने की इच्छा आपके परिजनों को नापसंद हो सकती है. इस कारण आप सबके विरुद्ध जाकर इस विवाह को करने का निर्णय कर सकते हैं. किसी नए कार्य के लिए अधिकारी आपके नाम का निर्णय कर सकते हैं. ये कार्य काफी जोखिमपूर्ण हो सकता हैं. इस वजह से कोई अन्य सहयोगी इस कार्य को हाथ नहीं लगाना चाह रहा है. आप इस अवसर का एक चुनौती की तरह सामना करेंगे. आपको विश्वास हैं, कि जीत आपकी ही होगी.

Advertisement

स्वास्थ्य: आंखों में होने वाली किसी भी परेशानी को लेकर लापरवाही न बरतें. किसी चिकित्सक से मिलकर अपनी समस्या को सुलझाएं.

आर्थिक स्थिति:माता से स्वर्ण आभूषण मिल सकता हैं. मित्रों के साथ कहीं जाना खर्चों को बढ़ा देगा.

रिश्ते:किसी बच्चे से साथ समय व्यतीत करेंगे. बड़े बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement