scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 12 जुलाई 2025: मिथुन राशि वालों को मन काफी व्यथित रह सकता है, खुद को इन लोगों से रखें दूर

टैरो राशिफल 12 जुलाई 2025: अपनी समस्या को सुलझाने के सभी प्रयास सफल होते महसूस हो रहे हैं . अपने निर्णय को मजबूती देने का प्रयास करें . किसी भी निर्णय से वापस लौटना संभव नहीं होता है. पूर्व की परिस्थितियों से बाहर निकाल कर वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास करें .थोड़ा मुश्किल जरूर है. पर जल्द ही सब कुछ बेहतर होने लगेगा.

Advertisement
X
Gemini Tarot Horscope
Gemini Tarot Horscope

मिथुन (Gemini):-

Cards:- Knight of swords

आंधी की तरह उमड़ते हुए विचारों को साधने (manage) करने का प्रयास करें.इन विचारों को किसी बेहतर योजना में बदलने की कोशिश आगे लाभ दे सकती है. बेकार के विचारो को अपने दिमाग में जगह घेरने न दें.सुनी सुनाई बातों के चलते अपने विचारों में काफी अधिक नकारात्मकता शामिल कर ली हैं.लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान ना देना हितकारी साबित हो सकता है.हर किसी की बात आपके हित में अच्छी हो   यह जरूरी नहीं है. कार्य क्षेत्र में अपना ध्यान लक्ष्य की तरफ केंद्रित करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर सफलता प्राप्त करना एक अच्छा निर्णय है.व्यर्थ के विचार जो ध्यान को लक्ष्य से भटका सकते हैं.उन पर नियंत्रण रखने का प्रयास कीजिए.ध्यान साधना और योगा आपके विचारों को शांत कर सकेगा. मन में शांति लाने की कोशिश कीजिए और जीवन को सही दिशा की तरफ केंद्रित कीजिए.साथ ही किसी भी कार्य को करते समय जल्दबाजी मत कीजिए.जल्दबाजी कई बार कार्य को खराब कर सकती है.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक है. जल्दबाजी और लापरवाही से वाहन ना चलाएं.दुर्घटना होने की संभावना बन रही है. थोड़ा सावधान रहे.

आर्थिक स्थिति: नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि आर्थिक स्थिति को सामान्य बना सकती है .व्यर्थ की फिजूल खर्ची से बचें.जीवनसाथी की किसी छोटे व्यवसाय को शुरू करने मै मदद कर सकते हैं.

रिश्ते : सोच की नकारात्मकता रिश्ते में मतभेद उत्पन्न कर सकती है .पति-पत्नी के मध्य अनबन हो सकती है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement