scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 12 जुलाई 2025: मेष वालों की विदेश में नौकरी लग सकती है, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

टैरो राशिफल 12 जुलाई 2025: किसी व्यवसाय को शुरू करने के प्रयासों में कुछ परेशानी अनुभव कर रहे है. इस स्थिति में आ रही समस्याएं किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन से सुलझने की कोशिश करेंगे.अचानक से कुछ परिवर्तन होते दिखाई दे सकते हैं.जीवन में किसी नए व्यक्ति का आगमन जीवन को उत्साह और ऊर्जा से भरपूर कर सकता हैं.

Advertisement
X
Aries Tarot Horscope
Aries Tarot Horscope

1.मेष (Aries):-

Cards:- Justice

अतीत में किसी के साथ किए गए दुर्व्यवहार का प्रतिफल मिल सकता हैं.कुछ ऐसी परिस्थितियों में खुद को घिरा पाएंगे.जिससे बाहर आने में काफी मेहनत के साथ धन व्यय भी हो सकता हैं.जाने अनजाने हुई किसी गलती का इतना बड़ा परिणाम आपको भोगना पड़ेगा.अपने कभी सोचा भी नहीं था.आपको बोलने में कुछ परेशानी हो रही हैं.हो सकता हैं,कि जुबान कुछ लड़खड़ाने लग रही हैं.इस कारण अन्य लोगों से मिलना जुलना बंद कर सकते हैं. इस तरह स्थितियों से हार ना माने.हालांकि अभी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं.पर जैसे ही सब बेहतर होने लगेगा.तो समय पहले से बेहतर हो जाएगा.कुछ लोगों के साथ रिश्ते पूर्व में काफी अच्छे रहते आए थे.पर अब अचानक से उनमें से कुछ लोग आपके विषय में गलत अफवाहें फैला सकते जा सकते हैं.इस समय आपको इन अफवाहों का सच सबके सामने रखकर अपने मान को बढ़ाने का प्रयास करेंगे.किसी से स्थिति में गलत कार्य,व्यक्ति या अन्य किसी बात का समर्थन न करे.

Advertisement

स्वास्थ्य: खानपान की लापरवाही लगातार पेट दर्द की स्थिति को बनाई हुई है.जिसके चलते आप काफी परेशान हो रहे हैं.

आर्थिक स्थिति:पैसे की उधारी को लेकर परिवार में किसी बड़े के साथ अनबन हो सकती हैं.अपनी खर्चीली प्रवृत्ति को थोड़ा नियंत्रित करें.

रिश्ते: किसी के साथ अच्छा व्यवहार करना आपको मुसीबत में डाल गया हैं.सामने वाला गलतफहमी के चलते आपसे उलझ सकता हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement