scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 11 जुलाई 2025: कुंभ वालों की आर्थिक स्थिति होगी बेहतर, सेहत को न करें नजरअंदाज

Tarot horoscope 11 जुलाई 2025: अचानक से कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. स्वयं की  सूझबूझ से इन मुश्किलों से खुद को उभार सकते हैं. किसी करीबी व्यक्ति का सहयोग आपके लिए मनोबल का कार्य करेगा. कार्य के चलते किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा.

Advertisement
X
Aquarius Tarot Horscope
Aquarius Tarot Horscope

कुंभ (Aquarius):-
Cards :- The chariot 

किसी कार्य में कुछ ऐसी रुकावटें आ रही है. जिनको सुलझाना आसान प्रतीत नहीं हो पा रहा है. ये वक्त स्थिति पर नियंत्रण खोने का नहीं है. अन्यथा काफी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं. अपने इरादों को मजबूत करें. अपने आप पर नियंत्रण खोने की जगह  उसे और मजबूत बनाए . अचानक से कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. स्वयं की  सूझबूझ से इन मुश्किलों से खुद को उभार सकते हैं. किसी करीबी व्यक्ति का सहयोग आपके लिए मनोबल का कार्य करेगा. कार्य के चलते किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा. किसी बड़े व्यवसाय से संबंधित कुछ जानकारियां आपका कोई मित्र आपके साथ साझा कर सकता है. वो आपके साथ व्यवसाय में साझेदारी करना चाह रहा हैं. उसकी ये मंशा आपको थोड़ी दुविधा में डाल सकती हैं. व्यवसाय में लगने के लिए अभी आपके पास प्राप्त धन नहीं हैं. आप सोच सकते है, कि कैसी अपने मित्र को अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत कराए. 

Advertisement

स्वास्थ्य : कार्य की अधिकता के कारण स्वास्थ्य को नजर अंदाज करना परेशानी बन सकता हैं.  खानपान और नियमित दिनचर्या अपनाने का प्रयास करे. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति में अचानक काफी सुधार होने जा रहा है.  कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. जिनसे आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. 

रिश्ते : यात्रा के दौरान की नए व्यक्ति से मुलाकात  प्रेम संबंध की शुरुआत कर सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंध और बेहतर हो सकते  हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement