Scorpio/vrishchik, Aaj Ka Rashifal- वृश्चिक राशि के जातकों का व्यक्तिगत खर्च बढ़ा हुआ रह सकता है. शौक में वृद्धि होगी. करियर कारोबार में प्रभावशाली बने रहेंगे. दूर देश के मामले बेहतर होंगे. रिश्तों को हर संभव निभाएंगे. न्यायिक मामलों में सतर्क रहें. पेशेवर और प्रबंधकीय कार्याें पर फोकस रखें. महत्वपूर्ण मामले पक्ष में बने रहेंगे. बजट से चलें.
धन लाभ- कामकाज पूर्ववत् बना रहेगा. विस्तार की योजनाएं आकार लेंगी. आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें. आय-व्यय का संतुलन रखें. दिखावा बढ़ सकता है.
प्रेम मैत्री- प्रियजन को मूल्यवान भेंट और उपहार देने में रुचि ले सकते हैं. प्रेम और विश्वास में वृद्धि होगी. बेहतर रहेंगे. सहज विश्वास की आदत से बचें.
स्वास्थ्य मनोबल- सुख सुविधाओं पर फोकस रहेगा. सेहत के मामले नजरअंदाज न करें. खानपान में अतिरिक्त सतर्कता रखें. मनोत्साह के आंतरिक कारणों को बल दें.
शुभ अंक: 1 और 9
शुभ रंग: हल्का पीला
आज का उपाय: श्रीहरि विष्णु की कथाएं सुनें. आदर्श पुरुष को फॉलो करें. गुरुओं से करीबी बढ़ाएं.