scorecardresearch
 

Dhanu Tarot Rashifal 3 September 2025: आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगी है, धन निवेश का मिलेगा फायदा

Aaj ka Dhanu (Sagittarius) Tarot Card Horoscope, 3 September 2025: सभी प्रियजनों की सहमति आप दोनों को प्राप्त हो सकती हैं.एक नए घर को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.कोई बड़ी बुजुर्ग महिला का लंबे समय समय बाद आगमन सभी को रोमांचित कर सकता हैं.

Advertisement
X
sagittarius horoscope
sagittarius horoscope

धनु (Sagittarius):-

Cards:- Knight of wands

जल्द ही कुछ नए अवसर,नए कार्य विकल्प,नए मित्र या महत्वपूर्ण निर्णय आपके जीवन में आ सकते हैं.ये सभी आपको परिवर्तन की तरफ ले जा सकते हैं.कुछ कठिन परिस्थितियां काफी लंबे समय से पारिवारिक जीवन में उथल पुथल मचाए हुई थी.अब इनसे राहत मिलती नज़र आ रही हैं.हो सकता हैं, कि किसी नए व्यक्ति से कार्य स्थल या किसी जश्न में मुलाकात हो जाएं.जिसके साथ आप एक मधुर संबंध में बंध सकते हैं.इस बात की प्रबल संभावना नजर आ रही हैं.किसी मित्र का विदेश से आगमन आपके जीवन में हलचल ले आया है.आप सामने वाले से विदेश में नौकरी या व्यवसाय करने के विषय में सभी जरूरी जानकारियां एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं.प्रिय के साथ अपने रिश्ते को आगे ले जाने के प्रयास सफल हो रहे हैं.सभी प्रियजनों की सहमति आप दोनों को प्राप्त हो सकती हैं.एक नए घर को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.कोई बड़ी बुजुर्ग महिला का लंबे समय समय बाद आगमन सभी को रोमांचित कर सकता हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं. किसी अच्छे चिकित्सक से दोबारा राय ले सकते हैं.

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा उसने किसी योजना में निवेशित कर दिया था.जल्द ही उससे लाभ प्राप्ति शुरू हो सकती हैं.

रिश्ते: नए लोगों के साथ मित्रता कर सकते हैं.किसी के विवाह में शामिल होने को लेकर उत्साहित हो रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement