scorecardresearch
 

Tula Tarot Rashifal 10 September 2025: तुला राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, सेहत का ध्यान रखें

Aaj ka Tula (Libra) Tarot Card Horoscope, 10 September 2025: खुद के अंदर साहस और हिम्मत को पैदा कीजिए. और सभी बेड़ियों को तोड़कर अपने कदम सफलता की तरफ बढ़ने का प्रयास कीजिए.

Advertisement
X
libra horoscope
libra horoscope

तुला (Libra):-

Cards :- Eight of swords

परिवार की पुरानी रूढ़िवादिता और संकीर्ण मानसिकता के चलते खुद को बेड़ियों में बंधा हुआ महसूस कर सकते हैं. आगे बढ़ाने के सभी प्रयास विफल होते नजर आ सकते हैं. किसी का भी सहयोग न मिलाने से कदम आगे बढ़ाने के लिए साहस नहीं जुटा पा रहे है. अगर जीवन में सफलता प्राप्त करने की चाह रखते हैं . तो इन बेड़ियों से खुद को हिम्मत करके बाहर निकलने का प्रयास कीजिए. धैर्य और संयम के साथ दीर्घ अवधि की योजना बनाकर उसे कार्यान्वित करने का प्रयास करना,आपको सभी समस्याओं से बाहर निकलने में सहयोग प्रदान कर सकता हैं. इस स्थिति से बाहर आने हिम्मत स्वयं को करनी होगी. तब इन कठिन परिस्थितियों से खुद को बाहर निकलने में सफल हो पाएंगे . आगे सफलता नए रास्ते खोलने के लिए तैयार है . खुद के अंदर साहस और हिम्मत को पैदा कीजिए. और सभी बेड़ियों को तोड़कर अपने कदम सफलता की तरफ बढ़ने का प्रयास कीजिए.

Advertisement

स्वास्थ्य : आंखों से संबंधित किसी स्वास्थ्य समस्या से परेशान हो सकते हैं. बदलते मौसम और गलत खानपान से स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ा सकता है.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति चिंता का कारण बन सकती है. बिना लिखी लिख पड़ी के बड़ी रकम उधार देने से आपका पैसा डूब जाने की संभावना बन रही है. धन का निवेश सोच समझकर करें.

रिश्ते :जीवन साथी के साथ लड़ाई झगड़ा बढ़ सकते हैं. परिवार में पैसों को लेकर तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है. वाद विवाद में उलझने की कोशिश ना करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement