तुला - भावनात्मक पक्ष साधारण बना रहेगा. घर परिवार के वातावरण में दबाव अनुभव हो सकता है. प्रबंधकीय मामलों में संतुलन रखेंगे. अड़चनों का सूझबूझ से हल निकालेंगे. चर्चा संवाद में सावधानी बरतेंगे. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ेगा. परिजनों से तालमेल रख़ेंगे. पैतृक पक्ष सहयोगी होगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. घर से करीबी बढे़गी. बड़ों को सुनने की आदत बनाए. मितभाषी बने रहें. निजता बल पाएगी. जिद और अंहकार से बचें. साथी सहयोग बनाए रखेंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- वादविवाद व बहस से बचें. व्यक्तिगत उपलब्धियां पर ध्यान दें. स्वयं पर फोकस रहेगा. स्वास्थ्य जांच नियमित रखें. मितभाषी रहें.
शुभ अंक : 6 7 और 8
शुभ रंग : श्वेत
आज का उपाय : सिंहवाहिनी देवी मां दुर्गाजी की पूजा वंदना करें. श्रंगार की वस्तुएं एवं मिष्ठान्न अर्पित करें. ओम् शुं शुक्राय नमः एवं ओम् दुं दुर्गायै नमः का जाप करें. स्वार्थी न बनें.