scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 17 july 2025: वृश्चिक वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, जानें अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 17 july 2025: आर्थिक मामलों में बेहतर स्थिति रहेगी. विविध मामले संवार पाएंगे. लाभ और प्रभाव में बेहतर बने रहेंगे. योजनागत प्रयासों में गति रखेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. जीत का प्रतिशत बढ़ा रहेगा.

Advertisement
X
आज का आर्थिक राशिफल
आज का आर्थिक राशिफल

मेष- आर्थिक प्रयास पूर्ववत् रहेंगे. उधार के लेनदेन पर अंकुश रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. निवेश के प्रयास गति लेंगे. भेंट संवाद को मजबूती मिलेगी. बड़बोलेपन से बचें. नियम निरंतरता बनाए रखें.

वृषभ- प्रबंधन एवं प्रतिस्पर्धा के कार्यों में उत्साह दिखाएंगे. आर्थिक मामले गति पाएंगे. वांछित सफलता से उत्साह बना रहेगा. कार्य विस्तार और हितलाभ बढ़ेगा. विभिन्न कार्यों को पूरा करेंगे. अनुशासन पर जोर रखेंगे.

मिथुन- प्रशासन के विषय पक्ष में रहेंगे. व्यवसाय में शुभ संभावनाएं बनी रहेंगी. पद प्रतिष्ठा प्रभाव में वृद्धि होगी. लक्ष्य स्पष्ट रखेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. सक्रियता से काम लेंगे. सहजता बनाए रखेंगे. वातावरण अनुकूल रहेगा.

कर्क - उन्नति पथ पर निर्बाध अग्रसर रहेंगे. कार्यविस्तार के अवसर बनेंगे. चहुंओर शुभता रहेगी.योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. सभी के साथ समर्थन से आगे बढ़ेंगे. लक्ष्यों को साधेंगे. लाभ बढ़ाने में सफल होंगे.

सिंह- आर्थिक कार्य मिश्रित रहेंगे. नियम प्रबंधन बनाए रखें. करीबियों की सीख सलाह रखेंगे. निर्णय लेने में उतावली न करें. उधार के लेनदेन टालें. रिसर्च वर्क से जुड़ेंगे. जल्दबाजी में नहीं आएं.

Advertisement

कन्या- अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. बहुमुखी प्रयास फलेंगे. संबंधों का लाभ उठाएंगे. भूमि भवन के कार्यों को पूरा करेंगे. उचित निर्णय ले सकेंगे. स्थायित्व को बल मिलेगा.

तुला- आर्थिक मामले साधारण बने रहेंगे. लेनदेन में उधार से बचेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. अपरिचितों पर जल्द भरोसा नहीं करें. समकक्षों का साथ विश्वास बढ़ाएं. व्यवस्था में भरोसा रखें. नियमों का पालन बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण सौदे समझौतों में धैर्य बढ़ाएंगे.

वृश्चिक- आर्थिक मामलों में बेहतर स्थिति रहेगी. विविध मामले संवार पाएंगे. लाभ और प्रभाव में बेहतर बने रहेंगे. योजनागत प्रयासों में गति रखेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. जीत का प्रतिशत बढ़ा रहेगा.

धनु- जरूरी वस्तुओं की खरीदी पर विचार करेंगे. भवन व वाहनादि के मामलों में गति आएगी. सहकर्मी सहायक होंगे. लोभ प्रलोभन से बचें. पैतृक मामलों में प्रभावी रहेंगे. संकीर्णता का त्याग करें.

मकर- आर्थिक उन्नति के प्रयास बेहतर बनेंगे. प्रतिभा और मेलजोल से उचित परिणाम पाएंगे. यात्रा संभव है. कामकाजी योजनाएं गति लेंगी. करीबी सहयोगी होंगे. फोकस व निर्णय क्षमता बढ़ेगी.

कुंभ- वातावरण में अनुकूलन रहेगा. वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. संग्रह संरक्षण बढ़ाएंगे. बैंकिंग कार्यों में रुचि लेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. साहस पराक्रम बढ़ेगा. साख बढ़त पर रहेगी.

मीन- आर्थिक उत्थान के प्रयास बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम बनेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. अनुबंधों में सक्रियता आएगी. साख प्रसिद्धि बल पाएगी. व्यवस्था प्रबंधन मजबूत रहेंगे. कला कौशल को बल मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement