scorecardresearch
 

Mulank 7 Jyotish 24 july 2025 Numerology Prediction: मूलांक 7 वाले नियमों को नजरअंदाज नहीं करेंगे, प्रलोभन में नहीं आएंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 24 july 2025: मूलांक 7 वाले प्रबंधन के कार्यों में सक्रियता रखेंगे. तीव्रगति से आगे बढ़ने का भाव रहेगा. जिम्मेदारों की सीख सलाह मानेंगे. नियमों को नजरअंदाज नहीं करेंगे. आर्थिक लाभ और विस्तार प्रभावी बना रहेगा. वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. मित्र सहायक होंगे.

Advertisement
X
Mulank 7
Mulank 7

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है. 

नंबर 7- 24 जुलाई 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 4 है. अंक 7 के लिए आज का दिन पेशेवर उन्नति का कारक है. विविध प्रयासों में सकारात्मकता बनाए रखेंगे. करियर व्यापार में बढ़त रहेगी. कार्यक्षेत्र में सबका सहयोग मिलेगा. प्रबंधन के कार्यों में सक्रियता रखेंगे. तीव्रगति से आगे बढ़ने का भाव रहेगा. जिम्मेदारों की सीख सलाह मानेंगे. नियमों को नजरअंदाज नहीं करेंगे. आर्थिक लाभ और विस्तार प्रभावी बना रहेगा. वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. मित्र सहायक होंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में तेज होते हैं. आज इन्हें अनुभवों का लाभ उठाना है. नया करने व सीखने का भाव बनाए रखेंगे. साहस से काम लेंगे.

मनी मुद्रा- पेशेवरों से प्रभावपूर्ण व्यवहार बनाए रहेंगे. कार्य व्यापार में तेजी रखेंगे. वातावरण में अनुकूलता रहेगी. आर्थिक मामलों में उत्साह से काम लेंगे. कामकाज बेहतर बना रहेगा. साझा प्रयास बेहतर रहेंगे. अवसरों को भुनाने की कोशिश होगी. पद प्रतिष्ठा बनाए रहेंगे. प्रलोभन में नहीं आएंगे. कला कौशल पर भरोसा बढ़़ेगा.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- संबंधों में सहनशीलता बढ़ाएंगे. मित्रों से जुड़ाव रखेंगे. स्वजनों का भरोसा जीतेंगे. रिश्ते बेहतर रहेंगे. सभी से सामंजस्य बढ़ाएंगे. प्रेम में सरलता बनाए रखें. संबंध संवरेंगे. घर परिवार का समर्थन बना रहेगा. वादे पूरे करेंगे. भावनात्मक संतुलन रखेंगे. वाणी व्यवहार अच्छा रहेगा.

हेल्थ एंड लिविंग- सहयोग बढ़़ाएंगे. व्यवस्था संवारेंगे. उत्साह मनोबल बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विनम्रता विवेक काम लेंगे. धैर्य दिखाएंगे.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 4 6 7

फेवरेट कलर- लहसुनिया

एलर्ट्स- भ्रम बहकावे में न आएं. सामंजस्यता और सूझबूझ बढ़ाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement