scorecardresearch
 

Mulank 7 Jyotish 06 June 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 06 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 7 के लिए अपेक्षित स्थिति को बनाए रखने में सहयोगी है. व्यवस्था में मजबूती आएगी. मित्रों अधिनस्थों का समर्थन रहेगा. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. परस्पर सूझबूझ व सहयोग बढ़ाएंगे. सुविधा संसाधनों को जुटाएंगे. निजी मामले सकारात्मक रहेंगे. पेशेवर कार्यां प्रभाव बनाए रखेंगे.

Advertisement
X
Radix 7
Radix 7

नंबर 7
6 जून 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 3 है. आज का दिन अंक 7 के लिए अपेक्षित स्थिति को बनाए रखने में सहयोगी है. व्यवस्था में मजबूती आएगी. मित्रों अधिनस्थों का समर्थन रहेगा. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. परस्पर सूझबूझ व सहयोग बढ़ाएंगे. सुविधा संसाधनों को जुटाएंगे. निजी मामले सकारात्मक रहेंगे. पेशेवर कार्यां प्रभाव बनाए रखेंगे. लक्ष्यों को साधने में सफल रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति का व्यवहार कुशल व उत्साही होते हैं. सौंपे गए कार्य को पूरी संजीदगी से करते हैं. प्लानिंग में तेज होते हैं. आज इन्हें साहस दिखाना है. नवाचार बढ़ेगा. वार्ताओं में सक्रिय रहेंगे. लाभ प्रतिशत संवरेगा. प्रभाव बढ़त पर रहेगा. संकोच दूर होगा.

मनी मुद्रा- कामकाज का स्तर बेहतर बना रहेगा. नवीन विषयों पर ध्यान देंगे. कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी. सीख सलाह से आगे बढेंगे. नियमों का सम्मान रखेंगे. उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन रहेगा. साझा प्रयास सकारात्मक रहेंगे. पेशेवर मामलों बेहतर रहेंगे. उल्लेखनीय कोशिशों को बल देंगे. उच्च प्रदर्शन बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- वाणी व्यवहार में मिठास बनी रहेगी. विनय विवेक से सभी प्रसन्न रहेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. अपनों से किया वादा पूरा करेंगे. संबंधियों के साथ आनंद से रहेंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. प्रेम में शुभता सहजता रहेगी. भावनात्मक मजबूती बनाए रखेंगे. औरों का भरोसा जीतेंंगे. भेंटवार्ता मे सफल होंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सभी सहयोगी होंगे. कला कौशल में वृद्धि बनी रहेगी. व्यक्तित्व बल पाएगा. कार्यव्यवस्था संवारेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. अनुकूलता बनी रहेगी.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 4 6 7 8

फेवरेट कलर- लहसुनिया

Advertisement

एलर्ट्स- लापरवाही न करें. फोकस बढ़ाएं. मेहनत से जगह बनाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement