scorecardresearch
 

Mulank 5 Jyotish 22 October 2023 Numerology Prediction: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, श्रेष्ठजनों का सत्कार करेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 5, 22 October 2023: 5 मूलांक वाले करीबी प्रसन्न व सहयोगी होंगे. सुखद सूचना मिलेगी. परिजनों के संग मनोरंजन पर जाएंगे. रिश्तों में बड़प्पन दिखाएंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. श्रेष्ठजनों का सत्कार करेंगे. गरिमा गोपनीयता का ख्याल रखेंगे.

Advertisement
X
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 5 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 5 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मूलांक 5: मूलांक 5: जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 है.

नंबर 5- 22 अक्टूबर 2023 का मूलांक 4 और भाग्यांक 3 है. आज का दिन अंक 5 के लिए शुभकारक परिणामों का संकेतक है. कार्य व्यापार में लाभ प्रतिशत संवार पर रहेगा. साझा प्रयास हितकर रहेंगे. मित्र संबंधों में ऊर्जा भरेंगे. विभिन्न विषयों में समन्वय बढ़ाएंगे. साहस पराक्रम बल पाएगा. पद प्रतिष्ठा पर जोर रखेंगे. कामकाजी मामले पक्ष में बने रहेंगे. नकारात्मक चर्चाओं से दूर रहें. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. बुध के अंक 5 के व्यक्तियों में तर्कक्षमता अच्छी होती है. पेशेवर गतिविधि में आगे रहते हैं. संबंध संवारने और उनका लाभ लेने में माहिर होते हैं. आज इन्हें उत्साह मनोबल से काम लेना है. समता संतुलन बनाए रखें. सहकारिता पर ध्यान दें. विनम्रता रखें.

मनी मुद्रा- लाभ और प्रभाव बढ़त पर बनाए रखेंगे. सक्रियता से काम लेंगे. योजनानुरूप कार्यगति रखेंगे. जिम्मेदार बने रहेंगे. आर्थिक अवसरों पर जोर रहेगा. धैर्य से आगे बढ़ेंगे. लोगों की बातों में न आएं. सभी क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन रहेगा. पेशेवर संपर्क बनाकर आगे ब़ढ़ेंगे. इच्छित सफलता मिल सकती है.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- मन की बात में सहज रहेंगे. समता सामंजस्यता रखेंगे. करीबी प्रसन्न व सहयोगी होंगे. सुखद सूचना मिलेगी. परिजनों के संग मनोरंजन पर जाएंगे. रिश्तों में बड़प्पन दिखाएंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. श्रेष्ठजनों का सत्कार करेंगे. गरिमा गोपनीयता का ख्याल रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवस्थागत प्रयास पक्ष में बनेंगे. वार्ता मनोबल संवरेगा. सभी का साथ पाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज्ञा अनुपालन रखेंगे. कामकाजी अवसर बढ़ेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5

फेवरेट कलर- कीवी फल के समान

एलर्ट्स- सूझबूझ व स्पष्टता पर जोर रखें. परिश्रम करें. फोकस बढ़ाएं. झूठ एवं प्रलोभन में न आएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement